राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली कलेक्टर की रात्रि चौपाल, अधिकारियों से कहा- ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द हो समाधान - करौली में रात्रि चौपाल

करौली के हिण्डौन उपखंड अंतर्गत जटवाड़ा ग्राम पंचायत में सोमवार को रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ. रात्रि चौपाल मे कलेक्टर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए. कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्या सुन अधिकारियों को मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश भी दिए.

karauli collector, Night chaupal, karauli news, करौली कलेक्टर न्यूज, करौली न्यूज, रात्रि चौपाल

By

Published : Oct 15, 2019, 4:07 PM IST

करौली. हिण्डौन उपखंड अंतर्गत जटवाड़ा ग्राम पंचायत में सोमवार को रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ. रात्रि चौपाल मे कलेक्टर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए. इस दौरान ग्रामीणों ने फिर रात्रि चौपाल कार्यक्रम में अधिकारियों पर अनदेखी के आरोप भी लगाए. इस पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए तुरंत अधिकारियों को समस्या समाधान के निर्देश दिए. रात्रि चौपाल का आयोजन देर रात तक जारी रहा.

रात्रि चौपाल में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने अधिकारियों से कहा कि ग्रामीणों को रवि की फसल में निर्धारित समय पर बिजली देना सुनिश्चित करें. जिससे किसानों को फसल के दौरान समस्या का सामना नहीं करना पडे. उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर विद्युत विभाग के अधिकारी को टूटे हुए तारों को तुरंत ठीक करने, ढ़ीले तारों को कसने, घरेलू बिजली कनेक्शनों को दीपावली से पूर्व पूर्ण करने और कृषि कनेक्शनों को प्राथमिकता के आधार पर जारी करने का निर्देश दिया.

पढ़ें- बस्सी की बांसखोह ग्राम पंचायत को पंचायत समिति बनाने की मांग लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन, हाईवे जाम करने की भी दी चेतावनी

अधिकारियों को दिए निर्देश

समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को छात्रवृत्तियों को समय पर स्वीकृत करने, श्रम कल्याण अधिकारी को समय पर श्रम डायरी बनाने, विकास अधिकारी को प्रधानमंत्री आवास योजना के बकाया भुगतान को समय पर जारी कराने का आदेश दिया. शौचालय का भुगतान और महानरेगा के बकाया भुगतान को भी समय पर करने के निर्देश दिये. कलेक्टर ने पशुपालन विभाग के अधिकारी को गांव में समय पर टीकाकरण करने का निर्देश दिया. पशुपालकों को निःशुल्क दवा योजना का लाभ देने, चिकित्सा विभाग के अधिकारी को मौसमी बीमारियों के संबंध में विशेष सतर्कता बरतने के लिए भी कहा. रात्रि चौपाल में अवैध अतिक्रमण हटाने, पट्टा जारी करने, विद्युत आपूर्ति समय पर करवाने, पेयजल की समस्या का निस्तारण करवाने, खाद्य सामगी वितरण, सड़कों निर्माण, सानिवि के अधिकारी को टूटी हुई सड़कों को शीघ्र दुरस्त करने के लिए कहा गया.

पढ़ें- कांग्रेस किसी भी प्रणाली से करा ले निकाय प्रमुख के चुनाव, सूपड़ा होगा साफ : कालीचरण सराफ

इस दौरान कलेक्टर ने किसानों को अपनी आय बढ़ाने के लिये सामान्य फसलों के अलावा फलदार पौधे लगाने चाहिए. जिससे किसानों की आर्थिक स्थिती मजबूत हो सके. इसके साथ ही कलेक्टर ने ग्रीन हाउस, पोली हाउस और सौलर पंप लगाने के लिये किसानों को प्रेरित किया और इससे मिलने वाली सरकारी सहायता का लाभ ले सके. कलेक्टर ने रात्री चौपाल में आमजन से अपील की आमजन को लड़का-लड़की में कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए. सभी को बराबर शिक्षा का अवसर दिया जाना चाहिए. इस अवसर पर एडीएम दाताराम, हिण्डौन एसडीएम, कृषि विभाग के उप निदेशक वीडी शर्मा, पीआरओ धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य जिला और ब्लॅाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details