करौली. जिल के टोडाभीम पुलिस थाना परिसर में सोमवार को एसपी अनिल कुमार बेनीवाल की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ. इस दौरान कस्बे की कानून व्यवस्था, यातायात, नशाखोरी सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में पुलिस के अधिकारी सहित सीएलजी सदस्य मौजूद रहे.
सीएलजी बैठक में यातायात व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा इस दौरान एसपी अनिल कुमार ने बताया कि सीएलजी बैठक का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच समन्वय स्थापित करना और आमजन को समय पर पुलिस सहायता उपलब्ध हो, इसके लिए बैठक का आयोजन किया गया है. वहीं बैठक में कस्बे में स्थित पुलिस चौकी की जर्जर हालत के लिए बजट स्वीकृति और जनसहयोग से निर्माण कराने पर भी चर्चा की गई. इस पर सीएलजी सदस्यों ने भी अपनी सहमति जताई.
यह भी पढ़ें- विजयदशमी: राजस्थान में यहां रावण दहन पर खुशी नहीं शोक मनाया जाता है
बैठक में उपस्थित सीएलजी सदस्यों ने कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर रोकथाम लगाने के लिए एसपी के समक्ष मांग रखी. जिस पर एसपी ने लोगों से कहा कि नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार करने वाले की जानकारी पुलिस को समय पर और पुख्ता जानकारी दें. साथ ही अवैध कारोबार की रोकथाम में पुलिस का सहयोग करें. एसपी ने बैठक में मौजूद सीएलजी सदस्यों को बताया कि यदि किसी घटना का कोई आरोपी कस्बे में घूम रहा है तो आप उसकी तुरन्त पुलिस को सूचना दें.
यह भी पढ़ें- सीएम गहलोत का बड़ा बयान, कहा - प्राइवेट हॉस्पिटल मरीजों को लूट रहे हैं, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं पैसा कमाने के लिए नहीं सेवा करने के लिए होती है
वहीं, इस दौरान लोगों ने बताया कि कस्बे के पालिका क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए कई पुलिसकर्मियों की तैनाती के बाद भी कस्बे के लोगों को आए दिन जाम से निजात नहीं मिल पा रही है. एसपी ने बताया कि त्योहारी सीजन पर कस्बे में पूर्व की भांति ही बैरिकेट्स लगाकर यातायात को नियंत्रित किया जाएगा. इस दौरान बैठक में पुलिस अधिकारी और सीएलजी सदस्य सहित कस्बे के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.