राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीःनगर परिषद सभापति और स्वास्थ्य निरीक्षक के विवाद ने पकड़ा तूल, शहर की सफाई व्यवस्था हुई बेपटरी - Karauli news

जिला मुख्यालय पर नगर परिषद सभापति और एसआई (स्वास्थ्य निरिक्षक) में हुआ विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. विवाद से गुस्साए कर्मचारी तीसरे दिन भी बहिष्कार पर रहे. ऐसे में शहर की सफाई व्यवस्था बेपटरी रही.

City council chairman,जिला मुख्यालय पर नगर परिषद सभापति

By

Published : Nov 15, 2019, 8:53 PM IST

करौली. जिले के जिला मुख्यालय पर नगर परिषद सभापति और एसआई (स्वास्थ्य निरिक्षक) में हुए विवाद के चलते गुस्साएं कर्मचारियों लगातार तीसरे दिन भी कार्य बहिष्कार पर रहे. जिससे शहर में सफाई की व्यवस्था पटरी पर से उतर गई है. जिस कारण शहर का गंदगी से हाल- बेहाल है. वहीं आमजन अपने कार्यों के लिए भटकने को मजबूर है.

शहर की सफाई व्यवस्था हुई बेपटरी

सभापति के खिलाफ मामला दर्ज
दरअसल बुधवार को नगर परिषद में नियुक्त ठेके के सफाई कर्मियों के बिलों को प्रमाणित करने के मामले को लेकर नगर परिषद सभापति राजाराम गुर्जर और एसआई (स्वास्थ्य निरीक्षक) मुकेश कुमार सैनी में विवाद हो गया. जिसके बाद स्वास्थ्य निरीक्षक ने मारपीट कर प्राथमिकी कोतवाली थाने में सभापति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद कर्मचारियों ने सभापति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कार्य का बहिष्कार कर दिया.

पढ़ेंः करौली में पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने SDM को ज्ञापन सौंपा

दोषी पर कारवाई के निर्देश
सफाई कर्मीयों ने वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे जिला मुख्यालय की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है, वहीं विवाद के मामले को लेकर नगरपरिषद के कर्मचारियों ने मंत्री रमेश मीना से मिलकर न्याय की गुहार लगाई. वहीं मंत्री रमेश ने जिला कलेक्टर को मामले को देख दोषी पर कारवाई करने के निर्देश दिए है.

सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया
आयुक्त शंभूलाल मीना ने बताया की यह सभापति की दबंगई के खिलाफ लड़ाई है. सभापति राजाराम गुर्जर ने स्वास्थ्य निरीक्षक मुकेश कुमार सैनी को अपने घर पर बुलाकर, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर सफाई कर्मियों की उपस्थिति को जबरन प्रमाणित कराया. जो कानून गलत है, जिसकी प्राथमिकी भी कोतवाली थाने दर्ज करवा दी गई है.दूसरी ओर नगरपरिषद सभापति राजाराम गुर्जर ने बताया की यह राजनीतिक मामला है. बजट होने के बावजूद भी सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details