karauli attack: कर रहे थे बिजली चोरी, वसूलने गए दल को ग्रामीणों ने लाठियों से पीटकर खदेड़ा - 3 सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त किया
राजस्थान के करौली जिले के अंतर्गत आने वाले तुलसीपुरा गांव में अवैध ट्रांसफर से जमकर बिजली चोरी की जा रही थी. बकाया बिल वसूलने और ट्रांसफार्मर उठाने पहुंचे विद्युत विभाग के दल पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया और लाठी-डंडों से पीटकर उन्हें गांव से बाहर खदेड़ दिया.
कर रहे थे बिजली चोरी, वसूलने गए दल को ग्रामीणों ने लाठियों से पीटकर खदेड़ा
By
Published : Feb 28, 2023, 8:29 PM IST
|
Updated : Feb 28, 2023, 11:19 PM IST
ग्रामीणों ने लाठियों से पीटकर खदेड़ा.
करौली.जिले के तुलसीपुरा गांवमें बिजली बिल बकाया होने पर कार्रवाई करने पहुंची बिजली विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इसके बाद उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस दौरान तीन वाहनों को भी ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर दिया गया.घटना को लेकर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ने सदर थाना पुलिस में 25 से 30 ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इस घटना का वीडियो भी कुछ लोगों ने बना लिया और उसे वायरल कर दिया.
3 सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त कियाः करौली के तुलसीपुरा गांव में मंगलवार को बिजली बिल बकाया होने पर ट्रांसफार्मर उतारने गई बिजली विभाग की विजिलेंस टीम पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडाे और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया. हमले में 2 कर्मचारियों को ग्रामीणों ने पुलिस के सामने ही गेहूं के खेत में गिराकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा. वहीं अन्य कर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई. इस दौरान ग्रामीणों ने 3 सरकारी वाहनों में भी जमकर तोड़फोड़ की, जिसके चलते वह क्षतिग्रस्त हो गए. घटना के बाद विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ने सदर थाना पुलिस में 2 दर्जन से अधिक ग्रामीणों के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने वाहनों को क्षतिग्रस्त करने का मामला दर्ज करवाया है.
77,000 रुपए का बिल बकाया थाः करौली सदर थाना पुलिस में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अ-द्वितीय मेघराज मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि विद्युत निगम द्वारा बिल बकाया राजस्व वसूली का अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत ग्राम तुलसीपुरा मे रमन सिंह पुत्र ज्ञान सिंह गुर्जर पर विद्युत विभाग का 77,000 हजार रुपये बकाया चल रहा है. इस पर बिजली विभाग की टीम मंगलवार को दोपहर 12 बजे रमन सिंह के यहां कार्रवाई करने पहुंचीं. जिससे नाराज होकर 25-30 ग्रामीणों ने टीम पर हमला बोल दिया और 3 वाहनों में तोड़फोड़ कर दी. दल के साथ आए अन्य कर्मियों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई.
अवैध ट्रांसफार्मर लगाकर की जा रही थी चोरीः सहायक अभिंयता ने बताया की रमन सिंह का कृषि विधुत कनेक्शन है. जिसकी खाता संख्या 22110170 है. जिस पर टीम थ्री फेज ट्रांसफार्मर एवं एक अवैध सिंगल 5 केवीए के ट्रांसफार्मर को उठाने पहुंची थी. इन ट्रांसफार्मरों से संयुक्त रूप से रमन सिंह पुत्र ज्ञान सिंह एवं दयाराम पुत्र ज्ञान सिंह दोनों भाइयों द्वारा बिजली का उपयोग किया जा रहा है. इस कारवाई के दौरान लगभग 45 तकनीकी कर्मचारियों सहित रिर्जव पुलिस बल एवं सदर थाना करौली और अधिशाषी अभियंता बीडी. मीना, कनिष्ठ अभियंता मासलपुर रामनिवास मीना, एवं कनिष्ठ अभियंता कुडगांव शुभम गुप्ता एवं और स्वयं गये थे. इस दौरान ट्रांसफार्मर उतारने की कार्यवाही करने पहुंचे ही थे कि उसी समय तुरंत ही दयाराम पुत्र ज्ञान सिंह, बहादुर पुत्र जगराम, अतरसिंह पुत्र जगराम, धीरसिंह पुत्र ज्ञान सिंह, आजाद पुत्र जगरूप, वीकेश पुत्र अतरसिंह, भरोसी पुत्र गिर्राज, कल्ला पुत्र भरोसी, राजाराम पुत्र परमा, हरप्रसाद पुत्र परमा, रामनिवास पुत्र गब्बू, भगवान सिंह पुत्र रामजीलाल, हरकेश पुत्र रामजी लाल सहित लगभग 25 से 30 आदमियों द्वारा एकजुट होकर संयुक्त रूप से बिजली कर्मचारियो एवं पुलिस बल पर लाठियों एवं डंडो धारदार हथियार व सरियो से हमला कर दिया. हमले में 3 सरकारी वाहनों के शीशे फोड़ दिये एवं दरवाजा तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया.