राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: सरकारी योजनाओं में लापरवाही करने वालों पर होगी कार्रवाई : अतिरिक्त जिला कलेक्टर - खनिज श्रम एवं चिकित्सा विभाग

करौली जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति और सप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों को समय से पूरा करने और विकास कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए.

Karauli Additional District Collector, District Collector meeting with officials,  अतिरिक्त जिला कलेक्टर,  जिला कलेक्टर की अधिकारियों के साथ बैठक
अतिरिक्त जिला कलेक्टर की अधिकारियों के साथ बैठक

By

Published : Dec 28, 2020, 7:44 PM IST

करौली.अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने समीक्षा बैठक के दौरान पीडब्लूडी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकारगंज पर जो सीसी रोड बनाया जा रहा है उसको 26 जनवरी से पहले पूरा करने का प्रयास करें. इसके साथ ही नियमित मॉनिटरिंग करने के लिए भी कहा ताकि अस्पताल आने वाले मरीजों को असुविधा नहीं हो.

उन्होंने खनिज श्रम एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर सिलिकोसिस के बकाया प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने कहा इससे लाभार्थी को समय पर ही योजना का लाभ मिल सकेगा. विद्युत विभाग के अधिकारी को स्कूलों में बकाया सभी विद्युत कनेक्शन को 31 दिसम्बर तक करवाने और पीएचईडी के अधिकारी को जिले में पेयजल की व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित रखने के लिए कहा.

ये भी पढ़ें:सचिवालय में पुलिस कर्मियों और अधिकारियों के बीच मारपीट मामले ने पकड़ा तूल, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

इसके अलावा उन्होंने बंद पड़े आरओ प्लान्ट को शीघ्र शुरू करने सहित चल रही योजनाओें को समय पर पूर्ण करने, नगर परिषद को शहर में साफ सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने के निर्देश दिए. बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कोरोना के अधिक से अधिक सैंपल लेने, मौसमी बीमारियों के संबंध में विशेष सतर्कता बरतने और दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था रखने के लिए कहा. राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों का भी प्राथमिकता के साथ निस्तारण करवाने के निर्देश दिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details