करौली.अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने समीक्षा बैठक के दौरान पीडब्लूडी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकारगंज पर जो सीसी रोड बनाया जा रहा है उसको 26 जनवरी से पहले पूरा करने का प्रयास करें. इसके साथ ही नियमित मॉनिटरिंग करने के लिए भी कहा ताकि अस्पताल आने वाले मरीजों को असुविधा नहीं हो.
उन्होंने खनिज श्रम एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर सिलिकोसिस के बकाया प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने कहा इससे लाभार्थी को समय पर ही योजना का लाभ मिल सकेगा. विद्युत विभाग के अधिकारी को स्कूलों में बकाया सभी विद्युत कनेक्शन को 31 दिसम्बर तक करवाने और पीएचईडी के अधिकारी को जिले में पेयजल की व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित रखने के लिए कहा.