राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पानीपत फिल्म में विवादित सीन पर जाट समाज उतरा सड़क पर, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - Jat society protest on Panipat film

हिंडौन सिटी में जाट समाज के लोगों ने फिल्म पानीपत में महाराजा सूरजमल को गलत चित्रण करने पर प्रदर्शन किया. साथ ही लोगों ने मुखमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें मांग की गई है कि फिल्म से विवादित सीन को हटाया जाए.

पानीपत फिल्म, जाट समाज, arauli news, Jat society protest
पानीपत फिल्म के विरोध में जाट समाज

By

Published : Dec 9, 2019, 6:46 PM IST

हिंडौन सिटी (करौली). फिल्म पानीपत में महाराजा सूरजमल को गलत तरीके से दिखाने पर सोमवार को जाट समाज के लोग सड़क पर उतर आए और हंगामा किया. उसके बाद एसडीएम कार्यालय पहुंचकर निर्देशक आशुतोष गोवारिकर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम सुरेश यादव को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई है कि फिल्म से विवादित सीन को हटाया जाए.

पानीपत फिल्म के विरोध में जाट समाज

जाट समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री और फिल्म निर्देशक से मांग है कि फिल्म पानीपत में दिखाए विवादित सीन को नहीं हटाया गया तो फिल्म नहीं चलने दी जाएगी. जाट समाज के मोरध्वज सिंह ने बताया कि निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने अभिनेता संजय दत्त और अर्जुन कपूर अभिनीत फिल्म पानीपत में महाराजा सूरजमल के चरित्र चित्रण गलत किया है. जिससे जाट समाज में भारी रोष व्याप्त है. सिंह का कहना है कि महाराजा सूरजमल हिन्दू धर्म के रक्षक थे. निर्देशक ने पानीपत फिल्म में महाराजा सूरजमल के चित्रण को तोड़-मरोड़ कर दिखाया है. इसे जाट समाज बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा. मुख्यमंत्री और फिल्म निर्देशक से मांग है कि फिल्म पानीपत में दिखाए विवादित सीन को नहीं हटाया गया तो फिल्म नहीं चलने दी जाएगी.

यह भी पढ़ें. सौरभ चतुर्वेदी हत्याकांड: 5वें दिन भी पुलिस के हाथ खाली, आरोपियों का नहीं लगा सुराग

नरेश सोलंकी ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व फिल्म पद्मावत में भी गलत चित्रण किया गया था. जिससे राजपूत समाज ने भारी आंदोलन किया था. उसी प्रकार फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने पानीपत फिल्म में हिन्दू धर्म रक्षक महाराजा सूरजमल के चित्रण को गलत फिल्माया गया है. जिसे जाट समाज किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा. अगर फिल्म से विवादित सीन नहीं हटाया गया तो जाट समाज उग्र आंदोलन करेगा. जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details