राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में एसीबी की कार्रवाई, प्रधानाचार्य और टीचर 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार - करौली में प्रधानाचार्य रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर एसीबी की टीम ने करौली में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी ने नादौती के रावतवाड़ा गांव स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय के प्रधानाचार्य और एक टीचर को बिल पास करने की एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

principal arrest in karauli,  principal take bribe in karauli
करौली में एसीबी की कार्रवाई

By

Published : Feb 24, 2021, 8:18 PM IST

करौली.जयपुर एसीबी की टीम ने करौली में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी ने नादौती के रावतवाड़ा गांव स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय के प्रधानाचार्य और एक टीचर को बिल पास करने की एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:विधवा महिला की हत्या का पर्दाफाश: CCTV की मदद से हत्यारों के घर पहुंची पुलिस, 2 गिरफ्तार

जयपुर एसीबी के आरपीएस सायर सिंह ने बताया कि सीआई प्रिया व्यास के साथ रावतवाड़ा गांव के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में समग्र शिक्षा अभियान के तहत नवनिर्मित भवन निर्माण के कार्य संपूर्ण होने पर विद्यालय को सुपुर्दगी से पहले बिल पास करवाने की अभिशंसा करने की एवज में प्रधानाचार्य राजेश मीना ने ठेकेदार से 1 लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. इस पर ठेकेदार ने जयपुर एसीबी टीम में शिकायत की तो एसीबी ने रिश्वत मामले का सत्यापन करवाया.

एसीबी ने बुधवार दोपहर 1 बजे ठेकेदार को 30 हजार रुपए नगद और 70 हजार रुपए का चेक देकर स्कूल भेजा. आरोपी प्रधानाचार्य करौली एक मिटिंग में गया हुआ था. जिसके बाद प्रधानाचार्य ने ठेकेदार को फोन पर कहा कि वो विद्यालय में कार्यरत टीचर धर्म सिंह मीना को यह 30 हजार की नगद राशि और चेक दे दे. ठेकेदार ने टीचर धर्म सिंह को चेक और राशि दे दी. इसके तुरंत बाद ही एसीबी टीम ने विद्यालय पहुंचकर धर्म सिंह को दबोच लिया.

एसीबी ने टीचर के हाथ धुलवाए तो हाथों का रंग नीला होने के साथ चेक व नगदी उसकी पेंट की जेब से जब्त कर ली. उसके बाद एसीबी टीचर को गिरफ्तार कर पुलिस चौकी गुढ़ाचन्द्रजी ले गई. जहां एसीबी ने आगे की कार्रवाई पूरी की. एसीबी की टीम ने आरोपी प्रधानाचार्य को भी गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम आरोपी को लेकर गुढ़ाचन्द्रजी पहुंची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details