राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: महिला ने जैन मुनि पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

हिंडौन सिटी के मंडी थाने के एक जैन उपाश्रय में ठहरे एक जैन मुनि पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. वहीं मुनि पर पीड़िता की जेठानी से छेड़खानी का भी आरोप है.

monk accused of rape, राजस्थान न्यूज
जैन मुनि पर दुष्कर्म का आरोप

By

Published : Jun 12, 2020, 1:54 PM IST

हिंडौन सिटी (करौली). मंडी थाने के जैन उपाश्रय में ठहरे एक दिगंबर जैन मुनि पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला के पति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि जैन मुनि ने अभिमंत्रित नारियल देने के बहाने जैन उपाश्रय में डरा-धमकाकर उसकी पत्नी से दुष्कर्म किया. इस मामले में पुलिस ने जैन मुनि को हिरासत में ले लिया है.

जैन मुनि पर दुष्कर्म का आरोप

जिला पुलिस अधीक्षक ने अनिल बेनीवाल ने बाताया कि मंडी थाने में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसमें उसने बताया कि उसकी मां, पत्नी और भाभी दोपहर को जैन उपाश्रय में ठहरे दिगंबर जैन मुनि के दर्शन करने गई थी. इस दौरान जैन मुनि ने उसकी भाभी को अभिमंत्रित नारियल देने के बहाने जैन उपाश्रय की दूसरी मंजिल स्थित कमरे में बुलाया. जिसके बाद उसकी भाभी के वहां पहुंचने पर मुनि ने कमरे की अंदर से कुंडी लगा दी और भाभी से छेड़खानी की. जिसके बाद उसकी भाभी को जैन मुनि की नीयत ठीक नहीं लगी और वह कमरे से बाहर आ गई.

यह भी पढ़ें.अजमेर: सेंट एंसलम स्कूल के फादर पर महिला कर्मचारी से दुष्कर्म का आरोप, धर्मगुरु पद से हटाने की मांग

वहीं उसकी भाभी के बाहर आने के बाद उसकी पत्नी आशीर्वाद लेने जैन मुनि के पास पहुंची. जैन मुनि ने उसकी पत्नी को डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया. उसकी मां और भाभी ने कुछ समय के बाद कमरे का दरवाजा खुलवाया तो उसकी पत्नी बदहाल हालत में मिली. वह दोनों से लिपट कर बुरी तरह रोने लगी. जिसके बाद पीड़िता ने दोनों को बताया कि जैन मुनि ने परिवार का अनिष्ट करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया. इस घटना के बाद तीनों महिलाएं जैन उपाश्रय से घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें.ISI के लिए काम करने वाले जासूसों के घर पुलिस की रेड, अहम दस्तावेज जब्त

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. जैन मुनि को हिरासत में ले लिया है. पीड़िता की मेडिकल जांच करवाई गई है. इस मामले को लेकर जैन उपाश्रय में दिनभर हंगामा हुआ. वहीं आक्रोशित लोग शाम को नई मंडी थाने के बाहर जमा हो गए.

घटना की जानकारी के बाद डीआईजी लक्ष्मण गौड़, जिला पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल, उप पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीना मौके पर पहुंचे और जिसके बाद एफएसएल टीम ने घटना स्थल पर जाकर साक्ष्य जुटाए. फिलहाल, नई मंडी थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details