करौली.मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार चक्रवाती तूफान तौकते का असर राजस्थान के करौली जिले की धरा पर भी अब नजर आने लगा है. जहां बुधवार तड़के से शुरू हुआ बारिश का दौर दिन भर जारी रहा. साथ ही तेज हवा भी चलती रही, जिसके कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त नजर आया. चक्रवाती तूफान तौकते के असर से सुबह से ही बादलों की टुकड़ियों ने पूरे आसमान को ढका रखा. जिसके चलते लोगों को सूरज के दर्शन भी नहीं हो पाए.
बता दें कि चक्रवाती तूफान ताउते के कारण करौली जिला मुख्यालय सहित जिले के उपखंड हिंडौन सिटी, सपोटरा, टोडाभीम, नादौती, मंडरायल आदि क्षेत्रों में तेज हवा चलने के साथ लगातार बारिश हो रही है. एक तरफ जिले भर के लोग जहां कोरोना महामारी के संकट के दौर से गुजर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ जिले के लोगों को एक और प्राकृतिक आपदा चक्रवाती तूफान तौकते का प्रकोप भी झेलना पड़ रहा है.
पढ़ें-तौकते का असर: रातभर तूफानी हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश, डूंगरपुर में बिजली गुल
हालांकि जिले में अभी चक्रवाती तूफान तौकते ने ज्यादा नुकसान नहीं किया है, लेकिन जिस प्रकार से मौसम विभाग ने भरतपुर संभाग में 19 मई को ज्यादा असर रहने की भविष्यवाणी की है, उसको लेकर सरकार ने भी सभी संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर को इस तूफान से निपटने की तैयारी करने के भी निर्देश दिए हैं. सरकार से मिले निर्देशों की पालना करते हुए जिला प्रशासन सहित उपखंड प्रशासन इस आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह अलर्ट है.