राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

IPS नारायण टोगस ने SP का कार्यभार संभाला, बोले-सोशल मीडिया पर डाली भ्रामक पोस्ट तो की जाएगी सख्त कार्रवाई - Rajasthan today news

राज्य सरकार ने बीते दिनों आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की. इस सूची में करौली के एसपी का भी तबादला किया गया. करौली का नया पुलिस अधीक्षक आईपीएस नारायण टोगस को बनाया गया है. सोमवार को नारायण टोगस ने अपना कार्यभार ग्रहण (Narayan Togas takes over as SP of Karauli) किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

IPS Narayan Togas takes over charge as SP of Karauli
IPS नारायण टोगस

By

Published : Jul 4, 2022, 6:47 PM IST

करौली. राजस्थान की गहलोत सरकार ने बीते दिनों आईपीएस की तबादला सूची जारी की. जिसमें करौली के एसपी का भी तबादला किया गया. उनकी जगह धौलपुर के एसपी नारायण टोगस को करौली का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. सोमवार को एसपी नारायण टोगस ने अपना पद संभालने (Narayan Togas takes over as SP of Karauli) के बाद कहा कि जिले की कानून व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा. साथ ही सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डालने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी.

माना जा रहा कि करौली मे बीते महीनों हुई सम्प्रदायिक घटना को लेकर निर्वतमान एसपी शैलेंद्र सिंह इन्दौलिया का तबादला किया गया. करौली के नवनियुक्त एसपी नारायण टोगस ने बताया कि वर्तमान में परिस्थितियों को लेकर जैसे हालात चल रहे हैं कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए सोशल मीडिया पर आने वाले भ्रामक संदेशों पर रोक लगाने का प्रयास रहेगा. करौली के क्राइम पैटर्न को देखकर क्राइम कंट्रोल करने की प्राथमिकता रहेगी.

IPS नारायण टोगस का बयान

पढ़ें:IPS रविदत्त गौड़ ने जोधपुर के पुलिस कमिश्नर का कार्यभार संभाला, बोले- शहर की हर चौराहे पर पुलिस दिखेगी

एसपी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी धर्म, सम्प्रदाय से जुड़ी वीडियो शेयर नहीं करें. इसके लिए पुलिस की स्पेशल टीम लगातार निगरानी कर रही है. अगर किसी ने भी सोशल मीडिया के जरिए भ्रामक पोस्ट शेयर की तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई की जाएगी. एसपी ने बीते महीनों करौली में हुए साम्प्रदायिक तनाव को लेकर कहा कि घटना के जो भी कारण रहे उनको देख लिया गया है. भविष्य मे ऐसी घटना की पुनरावृति नहीं हो इसके लिए मेले, जुलूस, धार्मिक यात्राओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. साथ ही जो पूर्व मे आयोजक रहे हैं उनके खिलाफ पाबंदी की कारवाई की जाएगी. साथ ही जिले मे पुलिस की मुस्तैदी बढ़ाई जाएगी.

जिले मे पनप रहे स्मैक नशे के बारे एसपी ने कहा कि कार्यभार गृहण करने के बाद इसकी जानकारी मिली है. करौली और हिण्डौन में स्मैक के नशे का युवा ज्यादा शिकार हो रहा है. इसके लिए स्पेशल टीम और डीएसटी टीम के साथ मिलकर कारवाई की जाएगी साथ ही स्मैक पर पाबंदी लगाने का प्रयास रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details