करौली.राजस्थान की कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में अपनी दूसरी वर्षगांठ बना रही है. साथ ही जिलों में अपने मंत्रियों को भेजकर सरकार के दो साल के कामकाज का लेखा जोखा और उपलब्धियों को बताने के साथ अधिकारियों की बैठकर लेकर समस्याओं का समाधान करने के लिए निर्देशित किया जा रहा है. इसी कड़ी में महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री ममता भूपेश मंगलवार को करौली दौरे पर रही. जहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
ममता भूपेश ने बताया कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सभी मंत्री और विधायकों ने बेहतरीन कार्य करने का प्रयास किया है. जिन वादों को लेकर सरकार बनी और जनता ने सरकार पर जो विश्वास किया, सरकार जनता के उस विश्वास पर खरी उतरी है. सरकार का जनता के लिए जो जन घोषणा पत्र था, उस पर सरकार ने अक्षर अक्षर पूरा करने का प्रयास किया है.
मंत्री ने खुशी जताते हुए कहा कि सरकार के जो जन घोषणा पत्र के वादे थे, सरकार ने उनमें से 55 प्रतिशत वादों को पूरा कर दिया. चाहे वो सामाजिक पेंशन की बात हो, नौजवानों, किसानों, महिला सशक्तिकरण की बात हो, हर मुद्दे पर राजस्थान सरकार पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है. मंत्री ने कहा कि निश्चित तौर पर जनता ने भी कांग्रेस को समर्थन दिया है. जिस प्रकार से नगर निकाय या पंचायत चुनाव हो उनमें चारों तरफ से रूझान नजर आ रहे हैं. इन रुझानों से कहीं ना कहीं नजर आ रहा है कि राजस्थान की जनता ने कांग्रेस सरकार पर मोहर लगाई है.
पढ़ें-किसानों के पैसों से चांदी के सिक्के बांटने का मामला...सहकारिता मंत्री ने मांगी 2 दिन में तथ्यात्मक रिपोर्ट
मंत्री ने कहा कि सरकार ने 2 वर्ष के कार्यकाल में जो कार्य किए हैं जिस प्रकार से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना महामारी का मैनेजमेंट किया, जनता की समस्याओं को पूर्ण करने का प्रयास किया, जो बेहतरीन था. आगे भी सरकार राजस्थान की जनता को सुशासन और पारदर्शी शासन देने का प्रयास करेंगे.
भाजपा में प्रतिस्पर्धा लग रही है कि उनमें कौन बड़ा नेता है
भाजपा द्वारा वादाखिलाफी का आरोप लगाने पर मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि बेरोजगारों के साथ वादाखिलाफी का कार्य भारतीय जनता पार्टी करती है. जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 लाख लोगों को नौकरी देने की बात कही. 15 लाख रुपये लोगों के बैंक खातों में पहुंचाने की बात कही थी. मंत्री ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से पूछना चाहती हैं कि वो 15 लाख नौकरियां और 15 लाख रुपए कहां हैं, जो हर व्यक्ति के खाते में डालने की बात भाजपा द्वारा कही थी.
मंत्री ने कहा कि उनको नहीं लगता कि राजस्थान की सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कोई वादाखिलाफी करती है. कांग्रेस जो कहती है, वह करती है. कांग्रेस की कथनी और करनी में किसी प्रकार का अंतर नहीं है. भारतीय जनता पार्टी अपने गिरेबान में झांक कर देखे. वो अपने झगड़ों को देखे, अपनी बातों को देखें कि वह क्या कर रहे हैं. भाजपा में प्रतिस्पर्धा लग रही है कि उनमें कौन बड़ा नेता है.
पढ़ें-सतीश पूनिया ने लिखा मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र, सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती की उठाई मांग
उन्होंने कहा कि सभी विधायक और मंत्री मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में काम कर रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी नेताओं को रैंक देने में लगी हुई है कि कौन बड़ा नेता है. उसी के तहत भाजपा अनर्गल बयानबाजी करती है. उनके बयानों का कोई तथ्य नहीं है. आज किसान सड़कों पर उतरा हुआ है. यह भारतीय जनता पार्टी की देन है कि आज अन्नदाता पिछले 27 दिनों से भूखा प्यासा पड़ा है और केंद्र सरकार मदहोश होकर बैठी हुई है.
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बातें करते हैं, वह किस के मन की बात करते हैं. क्यों नहीं किसानों के मन की बात करते? प्रधानमंत्री किसानों पर थोपे गए काले कानून को क्यों खत्म नहीं करते. मंत्री ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि किसानों पर लागू किए गए तीनों काले कानूनों को वापस ले और किसानों को घर जाने के लिए आग्रह करें.
विभाग घर-घर पहुंचा रहा है साबुत अनाज
मंत्री ममता भूपेश ने बताया कि महिला बाल विकास विभाग पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रहा है. विभाग घर-घर साबुत अनाज पहुंचा रहा है. मंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि करौली जिले के अंदर भी 40 हजार लाभान्वित बढ़े हैं. आगे काम हुआ है राजस्थान के अंदर एक साल में 8 से 8 लाख लाभान्वित विभाग ने बढाए हैं. कहीं ना कहीं विभाग जो पारदर्शिता के साथ काम कर रहा है.