करौली.गुर्जर आंदोलन आखिरकार 12वें दिन समाप्त हो गया. बुधवार रात जयपुर में सरकार के साथ सफल वार्ता के बाद गुर्जरों ने गुरुवार को सड़क और रेलमार्ग से जाम हटा लिया. जिसके बाद यातायात सुचारू हो गया. वहीं लगभग एक पखवाड़े से बंद इंटरनेट फिर से सुचारू हो गई. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
बता दें 5 फीसदी आरक्षण सहित विभिन्न मांगों को लेकर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला(Colonel Kirori Singh Bainsla) द्वारा एक नवंबर से बयाना तहसील क्षेत्र के पीलूपुरा गांव मे रेल की पटरियों पर बैठकर आंदोलन किया जा रहा था. जिससे दिल्ली-मुंबई रेलवे सेवा बाधित हो गई थी. वहीं करौली-हिंडौन स्टेट हाईवे मार्ग स्थित गुडला गांव में गुर्जर समाज के लोगों ने पेड़ की टहनियां डालकर सड़क मार्ग जाम कर दिया था. जिस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जिसके बाद बुधवार को सरकार की तरफ से गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति को वार्ता के लिए जयपुर में न्योता दिया गया.