राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विश्व दिव्यांग दिवसः करौली में खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट रहने वाले दिव्यांगजनों को किया गया पुरस्कृत - Divyang honors in Karauli

करौली में मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया. इसके अलावा समाज में ऐसे दिव्यांग जिन्होंने उत्कृष्ट कार्य किया उनको भी सम्मानित भी किया गया.

Karauli news, करौली में प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण, करौली में दिव्यांगों को सम्मान,  करौली में दिव्यांगजन दिवस का आयोजन
अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन

By

Published : Dec 3, 2019, 10:12 PM IST

करौली. जिला मुख्यालय स्थित मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया. इसके अलावा समाज में ऐसे दिव्यांग जिन्होंने उत्कृष्ट कार्य किया उनको भी सम्मानित भी किया गया. वहीं इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन

उस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने कहा की दिव्यांजनों को जागरूक रहकर केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ उठाना चाहिए. संविधान के तहत सभी को समानता का अधिकार प्रदान किये गये है. स्थानिय छात्र-छात्राऐं जागरूक रहकर योजनाओं का लाभ उठायें. साथ ही कहा कि जागरूकता प्रदान करने के लिये वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए. सभी शिक्षित होकर अपना राष्ट्र निर्माण में योगदान प्रदान करें.

पढ़ेंः रेजिडेंट डॉक्टर्स की सरकार से वार्ता बेनतीजा, कहा- हड़ताल रहेगी जारी

समाज कल्याण विभाग की सहायक निदेशक रिंकी किराड ने बताया की जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें दो दिन से चल रही खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किया. इसके अलावा पीजी कालेज के सहायक आचार्य प्रीतमसिंह मीना, छात्रा शहनाज बानो सहित अन्य को उत्कृष्ठ कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को शॉल उडाकर सम्मानित किया गया.

इस दौरान निःशब्द आवासीय मूक बधिर विद्यालय एकट बोध संस्थान में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के द्वारा फोटों की प्रदर्शनी लगाई गई. जिसका वहां उपस्थित अधिकरियों, कर्मचारियों और अन्य लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस अवसर पर एडीजे रेखा यादव, एकट के निदेशक सत्येन्द्र चतुर्वेदी,संयोजक मनोज शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details