राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारतीय वन सेवा के अधिकारी श्रवण कुमार रेड्डी का हुआ विदाई समारोह - करौली में उप वन संरक्षक का विदाई कार्यक्रम

करौली में उप वन संरक्षक श्रवण कुमार रेड्डी का स्थानांतरण टोंक में होने पर वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारियों द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान विदाई कार्यक्रम में जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग, न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मीणा ने डीएफओ को विदाई देते हुए जिले में इनके द्वारा वन क्षेत्र में किए गए पर्यावरण संरक्षण, वानिकी विकास, वन्य जीव संरक्षण के कार्य की प्रशंसा की.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, करौली समाचार, Karauli news
भारतीय वन सेवा के अधिकारी श्रवण कुमार रेड्डी का हुआ विदाई समारोह

By

Published : Jan 9, 2021, 2:21 PM IST

करौली.उप वन संरक्षक श्रवण कुमार रेड्डी का स्थानांतरण टोंक में होने पर वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारियों द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान विदाई कार्यक्रम में जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग, न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मीणा,ने डीएफओ को विदाई देते हुए जिले में इनके द्वारा वन क्षेत्र में किए गए पर्यावरण संरक्षण, वानिकी विकास, वन्य जीव संरक्षण के कार्य की प्रशंसा की.

उप वन संरक्षक श्रवण कुमार रेड्डी का स्थानांतरण टोंक होने पर वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया. विदाई कार्यक्रम में जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग, सीजेएम राजेश कुमार मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन तोमर और विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता रामहेत मीणा ने इस समारोह में शिरकत की. इस दौरान विदाई समारोह को जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि जब भी किसी का स्थानांतरण होता है तो पूछा जाता है कि घर के पास जा रहे हो क्या, लेकिन श्रवण कुमार घर के पास तो नहीं लेकिन टोंक जा रहे हैं. जहां से एयरपोर्ट की दूरी नजदीक है.

पढ़े.अस्पताल में आग, 10 बच्चों की मौत, पीएम मोदी-राहुल ने जताया शोक

वहीं बाकी जिले में इनके द्वारा वन क्षेत्र में किए गए पर्यावरण संरक्षण, वानिकी विकास, वन्य जीव संरक्षण के प्रति इनकी व्यक्तिगत लगन रही है, जिसके फलस्वरूप वन क्षेत्र फल फूल रहा है. इन्हें दक्षिण भारत से इधर आने में भाषा कि जो दिक्कतें आती हैं. हिंदी भाषी राज्यों में वह इन्हें करौली में नहीं आयी जो यह एक बड़ी सफलता इन्होंने अपने जीवन में अर्जित की है. इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने कहा कि इन्होंने ग्रामीण लोगों के बीच समन्वय स्थापित कर वन क्षेत्र को विकसित किया है. इसके लिए इन्हें यहां के लोग और विभाग के वन कर्मी हमेशा याद रखेंगे.

इस दौरान उप वन संरक्षक श्रवण कुमार रेड्डी ने जिला कलेक्टर सीजीएम, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, एसई साथ ही सभी क्षेत्रीय वन अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार जताते हुए कहा कि आप सबका पिछले 2 साल में मुझसे विभागीय योजनाओं को क्रियान्वित करने और वन क्षेत्र को संरक्षित करने में व्यापक रूप से सराहनीय योगदान मिला. उन्होंने कहा कि सेवा कार्य के दौरान इसके लिए सभी को धन्यवाद देता हूं. जब मैं यहां आया था तब ऐसा लगा की भाषा के कारण मुझे काम करने में कुछ अड़चनें आएंगी. लेकिन ऐसा नही हुआ. सभी का सहयोग प्राप्त कर सेवा करने की कोशिश की. इसके लिए जिले के सभी अधिकारी कर्मचारियों का हृदय से आभारी हूं.

यह भी पढ़े.मंत्री प्रमोद जैन भाया की वजह से झालावाड़ में कांग्रेस का रिजल्ट जीरोः कांग्रेस जिलाध्यक्ष

इससे पूर्व जिला कलेक्टर सीजीएम अतिरिक्त जिला कलेक्टर अन्य क्षेत्रीय वन अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा उपसंरक्षक श्रवण कुमार रेड्डी का साफा माला पहनाकर भव्य स्वागत कर उन्हें मां राजराजेश्वरी कैलादेवी, श्री राधा मदनमोहनजी महाराज, श्रीमहावीरजी, श्रीमेहंदीपुर बालाजी के संयुक्त चित्रपट स्मृति स्वरूप भेंट किए गए. इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी गिर्राज प्रसाद मीणा, देवेंद्र सिंह चौहान, राजबहादुर सिंह मीणा, विवेक सिंह चौधरी लेखाकार केदार लाल मीणा, सुरेश कुमार, रामनरेश, प्रेमचंद सेन सहित सभी वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details