करौली.जिले के मुख्यालय स्थित जैन नसियां में शुक्रवार को भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर और सोशल वेलफेयर सोसाइटी करौली की सौजन्य से पांचवां विशाल दिव्यांग निशुल्क सहायता शिविर का जिला कलेक्टर ने शुभारंभ किया. इस दौरान पहले दिन 243 दिव्यांजनो को दिव्यांग उपकरण निशुल्क वितरण किए गए है. वहीं यह शिविर 7 से 9 फरवरी तक आयोजित होगा.
शिविर के शुभारंभ के अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ मोहन लाल यादव ने कहा कि स्वर्गीय बाबू भाई बीड़ी वालों की स्मृति में दिव्यांग निशुल्क सहायता शिविर का शुभारंभ हुआ है. जिले के लिए यह बड़े गौरव की बात है कि, बाबू भाई के सुपुत्र हर साल ऐसा शिविर आयोजित करते हैं. जिसमें दिव्यांग जनों को निशुल्क दिव्यांग उपकरण वितरण करते हैं. तीन दिन तक यह शिविर आयोजित होगा. जिसमें निशुल्क भोजन और निवास की व्यवस्था भी की है. वहीं दिव्यांग जनों के लिए यह बहुत अच्छी सुविधा है.