राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारियों का सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन - आरएसआरटीसी रिटायर्ड एम्प्लाईज एसोसिएशन

करौली में राजस्थान सड़क परिवहन निगम के रिटायर्ड कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि चुनाव के दौरान रोडवेज कर्मचारियों से जो वाएदा किया गया था. उन वाएदों को पूरा किया जाए.

रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारियों का सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन

By

Published : Jun 18, 2019, 6:51 PM IST

हिंडौन सिटी (करौली). आरएसआरटीसी रिटायर्ड एम्प्लाईज एसोसिएशन के कर्मचारियों ने मंगलवार को हिंडौन रोडवेज डिपो कार्यालय के बाहर सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इसमें रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारियों ने डिप्टी सीएम सचिन पायलट और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से विभिन्न मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई. उसके बाद सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांग पूरी नहीं की तो वे मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा.

वहीं आरएसआरटीसी रिटायर्ड एम्प्लाईज एसोसिएशन के सचिव पूरन शर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनावों में डिप्टी सीएम सचिन पायलट और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सरकार बनने पर कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था. लेकिन सरकार बने करीब 6 माह बीत चुके हैं. सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया, जिससे रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है.

रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए

ऐसे में रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारियों ने सरकार को चेताने के लिए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि सरकार शीघ्र अति शीघ्र रोडवेज कर्मचारियों की नई भर्ती, नई बसों और रिटायर्ड कर्मचारियों के बकाया भुगतान सहित अन्य मांगों को या तो जल्द पूरा करें. नहीं तो आगामी दिनों में राजस्थान के सभी जिलों में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details