राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ATM में आठ दिन से नहीं है कैश...पैसे के लिए 30 किमी जाना पड़ रहा दूर, लोग परेशान - atm news

करौली के मंडरायल कस्बे में लगे हुए एटीएम मशीन में कैश न होने की वजह से लोगों को दर-दर भटकना पड़ रहा है. ऐसे में रक्षाबंधन का त्योहार यहां के लोगों के लिए बदरंग होता दिखाई पड़ रहा है.

people are wandering from rate to rate, lack of cash in atm, lack of cash in atmयहां ATM में कैश ही नहीं

By

Published : Aug 14, 2019, 11:18 PM IST

करौली.मंडरायल कस्बे में बीते कई दिनों से बैक ऑफ बड़ौदा का एटीएम शोपीस बना हुआ है. एटीएम में 8 दिन से कैश न होने से लोग रुपए निकालने के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हो रहे हैं. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ATM में आठ दिन से नहीं है कैश, लोग परेशान

लोगों का कहना है रक्षाबंधन का त्योहार है. ऐसे में उनके कस्बे में लगे एटीएम मशीन में रुपए न होने के चलते आमजन को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. बीते कई दिनों से उपभोक्ताओं को रोजाना सुबह शाम एटीएम पर दस्तक देना पड़ रहा है. बावजूद इसके भी वे बिना रुपए के खाली हाथ लौट रहे हैं. बैंक प्रशासन ने एटीएम में आठ दिन से रुपए ही नहीं डाले हैं.

यह भी पढ़ेंः जलदाय विभाग ने बारिश के लिए कराया रामायण का पाठ

वहीं लोगों का कहना है कि त्योहार के चलते लोग सामान खरीदने के लिए बाजार आते हैं. लेकिन बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से रुपए नहीं निकलने के कारण उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ता है. किसानों का कहना है कि उन्हें कॉपरेटिव बैंक से सोसायटी मिली थी. बैंक ने किसानों को कैश न देने के बजाय एटीएम कार्ड दे दिए, जिससे लोग रोजाना एटीएम पर आते हैं. लेकिन रुपए न होने से वे भी वापस लौट जाते हैं.

यह भी पढ़ेंः जिला कलेक्टर की सप्ताहिक समीक्षा बैठक, मुख्य सचिव ने VC के जरिए दिए निर्देश

बता दें कि मंडरायल उपखंड मुख्यालय पर सिंगल एटीएम है. एक ही एटीएम होने के बावजूद बैक प्रशासन मुक दर्शक बना हुआ है, जिससे उपभोक्ताओं को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मामले में बैंक अधिकारियों ने बताया की एटीएम में कैश डालने का काम प्राइवेट कंपनी का है. उनको अवगत करा दिया है. जल्द ही एटीएम में कैश डलवा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details