राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: प्लास्टिक के बैग में मिला नवजात बच्ची का शव - gulab area

शहर के गुलाब इलाके में एक नजवात बच्ची की शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट्मार्टम करवाया है.

नवजात बच्ची का शव

By

Published : May 9, 2019, 5:31 PM IST

करौली. शहर के गुलाब बाग इलाके में गुरुवार को कचरे के ढेर के पास एक नवजात बच्ची का शव मिला. शव को प्लास्टिक के लाल रंग के बैग में बांधकर कचरे के ढेर के पास रखा हुआ था.

करौली के गुलाब बाग एरिया में मिला नवजात बच्ची का शव

सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां चिकित्सकों ने नवजात के शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार करवा दिया.

जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह शहरवासी गुलाब बाग के पास घूम रहे थे. इसी बीच उनकी नजर कचरे के ढेर में पड़े मृत नवजात शिशु पर पड़ी. नवजात के शव को लाल बैग में लपेटकर रखा गया था. देखते ही देखते शहरवासियों की भीड़ मौके पर जमा हो गई.

वहीं घटना की जानकारी लगने के बाद से शहर की पुलिस सक्रिय हो गई है. मृत नवजात को लेकर जांच पड़ताल चालू कर दी है. मेडिकल जूरिस्ट डॉक्टर कैलाश मीणा ने बताया की गुलाब बाग तिराहे के पास नवजात बच्ची का शव मिला है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर आगे की कार्रवाई कर दी गई है. नवजात का 600 ग्राम के लगभग वजन पाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details