हिण्डौन सिटी (करौली). महुं पुलिस चौकी अंतर्गत कस्बे के एक किराने की दुकान से शनिवार रात चोरों ने सूखे मेवा और अन्य सामग्रियों सहित करीब एक लाख की नगदी चुरा ले गए. शनिवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित दुकानदार और सभी व्यापारी मौके पर एकत्रित हो गए. घटना के विरोध में सभी दुकानदारों ने दुकान बंद रख विरोध जताया. सूचना पर महुं पुलिस चौकी पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली.
मामले में पीड़ित व्यापारी रविकुमार ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इधर, घटना के विरोध में व्यापारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दो दिन का अल्टीमेटम देकर बाजार बंद रखने की चेतावनी दी. हालांकि दोपहर में पुलिस द्वारा दो दिन में वारदात से जुड़े चोरों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिए जाने के बाद कस्बे के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोल दिए.