राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किराने की दुकान से एक लाख नकदी सहित सामग्री पार, विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद रखा - महुं पुलिस चौकी

करौली के हिण्डौन सिटी में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं बीती रात को भी एक दुकान से चोरों ने करीब एक लाख रुपए नकदी और अन्य सामग्रियां चोरी कर फरार हो गए. इससे आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार बंद रख कर विरोध प्रदर्शन किया.

किराने की दुकान से एक लाख नकदी सहित सामग्री पार

By

Published : Jun 22, 2019, 8:20 PM IST

हिण्डौन सिटी (करौली). महुं पुलिस चौकी अंतर्गत कस्बे के एक किराने की दुकान से शनिवार रात चोरों ने सूखे मेवा और अन्य सामग्रियों सहित करीब एक लाख की नगदी चुरा ले गए. शनिवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित दुकानदार और सभी व्यापारी मौके पर एकत्रित हो गए. घटना के विरोध में सभी दुकानदारों ने दुकान बंद रख विरोध जताया. सूचना पर महुं पुलिस चौकी पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली.

किराने की दुकान से एक लाख नकदी सहित सामग्री चोरी

मामले में पीड़ित व्यापारी रविकुमार ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इधर, घटना के विरोध में व्यापारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दो दिन का अल्टीमेटम देकर बाजार बंद रखने की चेतावनी दी. हालांकि दोपहर में पुलिस द्वारा दो दिन में वारदात से जुड़े चोरों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिए जाने के बाद कस्बे के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोल दिए.

उल्लेखनीय है कि कस्बा स्थित रविकुमार और सन्तोष कुमार के किराने की दुकान है. बीती शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर घुस गए. दुकान में रखे बादाम, दाख, काजू, पिस्ता, इलायची, देशी घी के पीपा और चावल सहित एक लाख रुपए नगद चुराकर ले गए. इस आशय का मामला पीड़ित व्यापारी रविकुमार गर्ग की ओर से सदर थाने में दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

महुं कस्बे में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं. घटनाओं के प्रति नाराजगी जताते हुए किराना संघ ने शनिवार को बाजार बंद रखा. पुलिस के आश्वासन पर बाजार खुला. लेकिन दो दिन में बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details