राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

11केवी लाइन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने लगाया विद्युत विभाग पर आरोप - death due to electric current

करौली में मंडरायल कस्बे के अन्तर्गत टोडागांव में शनिवार को 11 हजार केवी विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक का शव मंडरायल सीएचसी में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

करंट लगने से बुजुर्ग की मौत

By

Published : Jul 27, 2019, 4:50 PM IST

करौली.मंडरायल कस्बे के टोडागांव निवासी गोपाल मीणा किसी काम से छत पर गया था. तभी अचानक छत के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी विद्युत लाइन की चपेट में आकर झुलस गया. परिजनों ने अचेत अवस्था में बुजुर्ग को मंडरायल सीएचसी मे भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के बाद उसको मृतक घोषित कर दिया.

करंट लगने से बुजुर्ग की मौत

थानाधिकारी रामदेव बिधूड़ी ने बताया की टोडागांव में मकान के ऊपर से निकल रही 11 हजार केवी विद्युत लाइन की चपेट में आने से बुजुर्ग गोपाल मीणा की मौत हो गई. परिजनों ने अचेत अवस्था में गोपाल मीणा को सीएससी केंद्र मंडरायल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंः स्मैक के लिए पैसा नहीं दिए तो पति ने की पत्नी की हत्या...पुलिस ने मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार

वहीं ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों और कार्मिकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव मे कई दिनों से लाइट का तार नीचे लटक लग रही है. कई बार अवगत कराने के बावजूद नसमस्या का समाधान हीं हुआ है. अगर विभाग पहले से सतर्क होता तो बुजुर्ग की मौत नहीं होती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details