राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्पेशल: बेटे की शादी और 'कुंडली' बाप की, ओबामा और शाह दे चुके हैं धन्यवाद...ऐसा दावा

वैसे तो आपने बहुत सारी शादियों के बारे में सुना और देखा भी होगा. इतना ही नहीं आप बारात भी गए होंगे. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको झकझोरने के साथ-साथ खूब मजा भी देगी. वैसे तो आमतौर पर शादी के कार्ड में दूल्हा-दुल्हन के परिजन अक्सर अपने घर और प्रतिष्ठान का पता व खुद के पद आदि का उल्लेख करते हैं. मगर करौली के इस शख्स ने तो गजब ही कर दिया. बेटे की शादी के कार्ड पर खुद की 'कुंडली' ही छपवा डाली. वो भी बड़े रोचक अंदाज में, जिसमें अमित शाह से लेकर बराक ओबामा तक का जिक्र है.

in karauli news  wedding card news  discussion made wedding card  special news
एक शादी का कार्ड बना चर्चा का विषय...

By

Published : Feb 7, 2020, 12:08 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 7:13 AM IST

करौली.शहर के चटीकना मोहल्ला निवासी रिटायर्ड आयुर्वेद चिकित्सक ने अपने बेटे की शादी का कार्ड छपवाया. यह कार्ड सोशल मीडिया के माध्यम से चर्चा का विषय बना हुआ है. जो भी शख्स इस कार्ड को पढ़ रहा है, वह आश्चर्य जताए बिना नहीं रह रहा. ऐसा क्या है इस शादी कार्ड में, जो एक बार देखते ही पूरी जानकारी के लिए लालियत हो जाता है.

एक शादी का कार्ड बना चर्चा का विषय...

बता दें कि वैद्य हरी प्रसाद शर्मा के बेटे प्रवीण की शादी 25 फरवरी 2020 को है. हरी प्रसाद ने बताया कि उन्होंने रिश्तेदारों और परिचितों को वितरण के लिए 600 शादी कार्ड और वीआईपी लोगों को वितरण के लिए स्पेशल 25 कार्ड छपवाए हैं. कार्ड की पहली विशेषता तो प्रेषक के रूप में दर्शाई गई हरी प्रसाद शर्मा की उपाधियां हैं. रमल ज्योतिष का विशेषज्ञ बताने वाले हरी प्रसाद ने स्वयं को गृहमंत्री अमित शाह, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्व. अब्दुल कलाम से धन्यवाद प्राप्त होना उल्लेख किया है.

यह भी पढ़ेंः ना ही बैंड, ना बारात...17 मिनट में दूल्हे की हो गई दुल्हन

साथ ही साल 1977 में रायबरेली सीट से संसदीय चुनाव लड़ने के दौरान मिले 2 हजार 703 मत और साल 2012 व 2017 के दौरान भारत के राष्ट्रपति के चुनाव का अभ्यर्थी रहने का भी उल्लेख किया है. इन सबके साथ शादी कार्ड का चर्चित होने की मुख्य वजह यह भी है कि कार्ड पर इंदिरा गांधी के पुनर्जन्म स्वरूप पुत्री यमुना के भ्राता का विवाह होने का भी उल्लेख किया गया है. अर्थात शादी कार्ड के प्रेषक हरी प्रसाद ने अपनी पुत्री यमुना को इंदिरा गांधी का पुनर्जन्म होना उल्लेखित किया है. यह शादी कार्ड जब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना तो ईटीवी भारत की टीम ने हरी प्रसाद शर्मा के चटीकना मोहल्ला स्थित आवास पर जाकर खास बातचीत की.

रिटायर्ड आयुर्वेद चिकित्सक कर रहे कई दावे...

इंदिरा गांधी की नीतियों से दुखी होकर पहुंचे रायबरेली...

वैद्य हरी प्रसाद शर्मा ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने परिवार नियोजन के लिए लोगों की जबरन नसबंदियां शुरू कर दी थी. यहां तक कि उस वक्त अविवाहितों की भी नसबंदियां कर दी गईं. इस नीति से दुखी होकर वे रायबरेली पहुंचे और साल 1977 में गांधी के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ा. उस वक्त शर्मा को स्वास्तिक चुनाव चिन्ह मिला, जिस पर उन्हें 2 हजार 703 मत मिलने का दावा कर रहे हैं.

हरी प्रसाद का कहना है कि उस वक्त उनकी उम्र साढ़े 26 साल थी. वे देवी के भक्त थे तो एक माह तक देवी मां का अस्त्र खडग अपने पास रखकर रायबरेली में रहे और पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार किया. हरी प्रसाद बताते हैं कि उन्होंने रमल ज्योतिष के माध्यम से जानकारी प्राप्त की, कि इंदिरा गांधी को अपने नौकरों से ही जान को खतरा है. इस पर उन्होंने सजग करते हुए इंदिरा गांधी को एक पत्र भी भेजा था.

सच हुई मोदी के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी...

रमल ज्योतिष का ज्ञानी मानने वाले हरी प्रसाद ने बताया कि उन्होंने साल 2014 और 2019 में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी की थी. उनका कहना है कि साल 2014 में मोदी बुध ग्रह और एलियंस की वजह से प्रधानमंत्री बने थे. हरीप्रसाद ने बताया कि इस भविष्यवाणी पर उन्हें गृहमंत्री अमित शाह ने धन्यवाद पत्र प्रेषित किया है. इसके अलावा चंद्रमा, मंगल आदि ग्रहों के साथ भूकंप आदि के लिए की गई भविष्यवाणी पर उनका इसरो ने भी आभार जताया. इस बात को वो दावा कर रहे हैं.

यही नहीं पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल सहित देश के कई दिग्गज नेता उन्हें पत्र भेजकर धन्यवाद दे चुके हैं. साल 1966 में हाईस्कूल की पढ़ाई करौली से उसके बाद आयुर्वेद की पढ़ाई दिल्ली से करने वाले हरी प्रसाद ने हाईकोर्ट की ओर से दिए निर्णय के बाद साल 1982 में आयुर्वेद चिकित्सक की सरकारी नौकरी की, जिससे वे साल 2010 में सेवानिवृत हो गए. उसके बाद से रमल ज्योतिष के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. साथ वे आयुर्वेद नाडी ज्ञान का निरीक्षण भी करते हैं.

Last Updated : Feb 8, 2020, 7:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details