करौली.जिले की श्रीमहावीरजी थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए हाड़ौती क्षेत्र में कुख्यात पारदी गैंग का सदस्य पूजा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से 1 देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
कुख्यात पारदी गैंग का सदस्य गिरफ्तार, 1 देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद - करौली
करौली के श्रीमहावीरजी थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए हाड़ौती क्षेत्र में कुख्यात पारदी गैंग का सदस्य पूजा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार हुए आरोपी के खिलाफ कोटा जिले के रामगंज मंडी थाना पुलिस में चोरी, नकबजनी, मारपीट और वन अधिनियम के आधे दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपी के गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है. वहीं पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है.
महावीरजी थाना अधिकारी देवेंद्र शर्मा ने बताया की एसपी प्रीति चन्द्रा के निर्देशन में जिलेभर में अपराधियों की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को एसपी को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की हाड़ौती क्षेत्र के पारदी गैंग के कुछ सदस्य कस्बा श्रीमहावीरजी मे देखे गये हैं. जो किसी चोरी, नकबजनी की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं.
सूचना पर एसपी के निर्देश पर उक्त गैंग की तलाश में इलाके में रवाना हुए. जैसे ही पुलिस टीम सिद्धार्थ रिसोर्ट श्रीमहावीरजी के पास पहुंची तो एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर गम्भीर नदी की तरफ भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस टीम ने घेरा देकर पकड़ लिया. पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी का नाम पूजा सिंह पुत्र सिवीसन जाति पारदी निवासी हीराखेड़ी थाना रामगंज मण्डी जिला कोटा का रहने वाला है. वहीं इसके पास से एक देशी कट्टा 315 बोर एवं एक जिन्दा कारतूस मिला, जिसे जब्त कर लिया गया है.