करौली.भाजपा नेताओं ने देश के पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का आभार जताते हुए कहा कि देश में आतंकवाद को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार का यह कदम महत्वपूर्ण होगा. केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा में जम्मू- कश्मीर से आर्टिकल-370 और 35A हटाने के निर्णय से भाजपा नेताओं में खुशी का माहौल है.
करौली में जश्न मनाते हुए लोग भाजपा नेताओं का कहना है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का यह बलिदान खाली नहीं गया. पीएम मोदी ने अपना वादा पूरा किया. अब वे खुलकर जम्मू-कश्मीर में रह सकेंगे. अपना मकान बना सकेंगे और अपनी गतिविधियों को सुचारू कर सकेंगे. इसके लिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताते हैं.
जालोर में अनुच्छेद 370 हटाने पर मनाई खुशी
राज्यसभा में केंद्र सरकार के गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में से धारा 370 और 35A के हटाने की सिफारिश करने के बाद जिले भर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. मोदी सरकार के द्वारा जम्मू-कश्मीर में 370 अनुच्छेद हटाने की सिफारिश के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हॉस्पिटल चौराहे पर आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया. जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर का 370 का मामला पिछले लम्बे समय से चल रहा था. लोकसभा चुनाव में भी अनुच्छेद 370 हटाने का भाजपा ने वादा किया था. ऐसे में आज अनुच्छेद हटाने की सिफारिश के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाई और विजय जुलूस निकाला. इस दौरान भाजपा नेता भभूताराम सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश का सत्यानाश करने की कोशिश की है. लेकिन भाजपा ने यह फैसला लेकर अखण्ड भारत की ओर एक कदम बढ़ाया है.
जालोर में जश्न मनाते हुए लोग यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल दोनों सदनों में पास होने के बाद जगमगाया संसद भवन
पिछले काफी दिनों से जम्मू-कश्मीर में सेना की हलचल ज्यादा बढ़ने के कारण बड़ा होने का संदेह लगातर बना हुआ था. लेकिन खुलकर सामने कुछ नहीं आ पा रहा था, आखिर बड़ा क्या होगा. लेकिन सोमवार सुबह देश में केंद्र सरकार ने बड़ी घोषणा कर सबको चौंका दिया. राज्यसभा में अनुच्छेद 370 और 35A को जम्मू-कश्मीर मे निष्प्रभावी करने की घोषणा के बाद देशभर के साथ ही सांचौर उपखण्ड मुख्यालय पर भी जश्न का माहौल रहा. यहां शहर के विवेकानंद सर्कल पर भाजपाईयों ने आतिशबाजी की और मिठाई खिलाकर जमकर जश्न मनाया व एक-दूसरे को बधाई दी. इस दौरान भाजपा नेता दाना राम चौधरी के नेतृत्व में शहर की सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में व्यापारी और भाजपाईयों ने जुलूस निकाला.