राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुर्जर आरक्षण आंदोलनः 7वें दिन भी आंदोलन जारी, DM और SP ने बैंसला के घर पहुंच की वार्ता

गुर्जर समाज की एमबीसी आरक्षण मे आ रही रूकावट को दूर करने सहित विभिन्न मांगो को लेकर सातवें दिन भी आदोंलन जारी रहा. जिला कलेक्टर और एसपी ने किरोड़ी सिंह बैसला के आवास पर पहुंचकर बंद कमरे मे वार्ता की. वार्ता के बाद कर्नल बैंसला सिंकदरा के लिए रवाना हो गए.

कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला, Colonel Kirori Singh Bainsla
सिकंदरा के लिए रवाना होते बैंसला

By

Published : Nov 7, 2020, 2:26 PM IST

करौली. गुर्जर समाज की एमबीसी आरक्षण मे आ रही रूकावट को दुर करने सहित विभिन्न मांगो को लेकर गुर्जर समाज का सातवें दिन भी आदोंलन जारी रहा. आंदोलन के मद्देनजर सातवें दिन भी ट्रेन सेवा बाधित होने के साथ इंटरनेट सेवा भी बंद रही.

वहीं, जिला कलेक्टर और एसपी ने हिंडौन सिटी स्थित कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला के आवास पर पहुंच बंद कमरे मे वार्ता की. हालांकि इस दौरान अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बना रखी.

पढ़ेंःमैं हमेशा प्रदेश के लिए उपलब्ध रहा हूं और रहूंगा, किसी को इसमें आशंका नहीं होनी चाहिए: सचिन पायलट

बता दें कि पांच फीसदी आरक्षण सहित विभिन्न मांगों को लेकर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की ओर से एक नवंबर से बयाना तहसील क्षेत्र के पीलूपुरा गांव मे रेल की पटरियों पर बैठकर आंदोलन किया जा रहा है. आंदोलन की वजह से मुंबई रेल सेवा बाधित हुई है.

जिले मे इंटरनेट सेवा भी ठप पड़ी हुई है. जिससे आमजन को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इधर करौली जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग और एसपी मृदृल कच्छावा ने हिंडौन सिटी स्थित कर्नल बैंसला के आवास पर पहुंच कर बंद कमरे में करीब 15 मिनट तक वार्ता की. इस दौरान अधिकारियों ने मिडिया से दूरी बनाई रखी. मिडिया के सवाल पर अधिकारियों ने नो कमेंट्स की बात कही.

पढ़ेंःLIVE : कर्नल किरोड़ी बैंसला का ऐलान, तेज होगा आंदोलन...9 नवम्बर से करेंगे चक्काजाम

माना जा रहा है की अधिकारियों की कर्नल बैंसला से आंदोलन को समाप्त करने सहित सरकार की ओर से पहुंचाए गए संदेश को लेकर चर्चा हुई. सूत्रों के अनुसार शनिवार को मंत्री अशोक चांदना का पीलूपुरा आंदोलन स्थल पर आने का कार्यक्रम भी बताया जा रहा है.

वहीं, दूसरी ओर कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला कलेक्टर एसपी से वार्ता कर सीधे सिकंदरा, दौसा की तरफ रवाना हो गए. वहां पर किरोड़ी बैंसला गुर्जरों की ओर से आयोजित बैठक में हिस्सा लेंगे और आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति बनाएंगे.

माना जा रहा है शनिवार को मंत्री अशोक चांदना की मौजूदगी में गुर्जर आंदोलन समाप्ति की घोषणा हो जाएगी. या कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला आंदोलन को उग्र करने की गुर्जर समाज के समक्ष घोषणा कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details