करौली. जिले में शनिवार को पुलिस ने दो स्थानों पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है. इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों सहित एक ट्रक और एक बोलेरो को भी जब्त किया. पकड़ी गई शराब की कीमत पौने तीन लाख रुपए आंकी जा रही है. जिला स्पेशल टीम, कोतवाली पुलिस एवं सदर पुलिस ने मिलकर कार्रवाई की.
जिला स्पेशल टीम के प्रभारी यदुवीर सिंह ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने सूरौठ से हिण्डौन की तरफ जाते हुए एक ट्रक को रोकने की कोशिश की लेकिन ट्रक चालक ट्रक नहीं रोका. जिसके बाद पुलिस ने खरैटा मोड पर नाकाबंदी कर ट्रक को घेरने की कोशिश की. जिला स्पेशल टीम एवं कोतवाली पुलिस ने ट्रक का पीछा किया और प्रहलाद कुंड के पास ट्रक चालक विभीषण को गिरफ्तार किया. पुलिस ने ट्रक से अवैध देसी शराब के 100 कार्टन बरामद किए.