राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर अधिकारियों ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा - citiy

पीएम मोदी की करौली की हिंडौनसिटी में चुनावी सभा होने वाली है. जिसे लेकर आईजी सुरक्षा आलोक वशिष्ठ,आईजी रेंज भूपेंद्र साहू,एसपी प्रीति चंद्रा, एडीएम सुरेश कुमार यादव और सीआईडी जोन अधिकारी आवडदान रतनू ने सभास्थल का जायजा लिया. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था और हेलीपैड के बारे में जानकारी भी ली.

जनसभा को लेकर आईजी ने लिया सुरक्षा का जायजा

By

Published : Apr 28, 2019, 2:40 PM IST

करौली.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की करौली की हिंडौनसिटी में 3 मई को चुनावी सभा होने वाली है. जिसे लकेर आईजी सुरक्षा आलोक वशिष्ठ सहित कई आला अधिकारियों ने सभास्थल का जायजा लिया. वहीं सभास्थल पर बनने वाले हेलीपैड को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता से चर्चा भी की.

बता दें कि चर्चा में स्थिति नियमों के अनुसार उचित नहीं पाई गई. जिसे लेकर उन्होंने अन्य जगह सभास्थल के लिए जाट का तालाब वाली जमीन का भी अवलोकन किया, लेकिन वह जगह भी सुरक्षा व्यवस्था के नियमों में खरी नहीं उतरी. अधिकारियों ने भाजपा के जिलाध्यक्ष हेमेंद्र वशिष्ठ और अन्य पदाधिकारियों से भी वार्ता की और हेलीपैड के लिए अलग से जगह तलाशने के लिए कहा, लेकिन जगह तय नहीं हो पाई. जिसके कारण अभी भी सभास्थल और हेलीपैड की जगह सुरक्षा मानकों के दृष्टिकोण को देखते हुए फाइनल नहीं हो पाई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details