करौली.भरतपुर संभाग में नव पदस्थापित होकर आए पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा मंगलवार को जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने हिंडौन पुलिस थाने मे फरियादियों की जनसुनवाई की. साथ ही वृत के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित चल रहे मुकदमों का निस्तारण करने के साथ नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने के निर्देश दिए.
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि करौली जिले के हिंडौन सदर थाना में टोडाभीम, श्री महावीर जी और हिंडौन वृत के सभी थानों से थानाधिकारियों की बैठक ली. जिसमें पुलिस अधिकारियों और मुकदमों से जुड़े जांच अधिकारियों को लंबित प्रकरणों में शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए.
इसी के साथ महानिरीक्षक ने जनसुनवाई की जिसमें आमजन की ओर से क्षेत्र में स्मैक और अन्य मादक पदार्थों की बिक्री के साथ बढ़ रही आपराधिक वारदातों की शिकायत की. इसके बाद आईजी ने कहा कि स्मैक और जुआ सट्टा जैसे कारोबार को रोकने के लिए एसपी से चर्चा की जाएगी.