राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ETV Bharat पर बोले सांसद मनोज राजोरिया, कहा- 'मैं सौभाग्यशाली हूं, जो टीम मोदी का हिस्सा बना' - मनोज राजोरिया का नया बयान

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया. इस एक साल के कार्यकाल को लेकर विपक्ष जहां आर्थिक मोर्चे और सरकार के फ्लॉप होने की बात कह रहा है. दूसरी ओर भाजपा के करौली धौलपुर सांसद एक साल के कार्यकाल को ऐतिहासिक बता रहे हैं. करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि एक साल में सरकार ने बहुत से ऐतिहासिक काम किए हैं. वहीं उन्होंने सीएम गहलोत के भाजपा पर लगाए गए आरोपों को निंदनीय बताया.

राजस्थान हिंदी न्यूज, rajasthan hindi news, karauli news in hindi, मनोज राजोरिया का नया बयान
सांसद मनोज राजोरिया ने की मोदी सरकार की तारीफ

By

Published : Jun 5, 2020, 4:31 PM IST

करौली.नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है. एक साल में सरकार के कामकाज को भाजपा और मोदी सरकार के सासंद ऐतिहासिक बता रहे हैं. शुक्रवार को करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने ईटीवी भारत ने बातचीत में मोदी सरकार की जमकर तारीफ की.

सांसद मनोज राजोरिया ने की मोदी सरकार की तारीफ

बड़े मुद्दों पर सरकार ने किया काम

सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने कहा कि मोदी सरकार ने तीन तलाक, नागरिकता सुरक्षा कानून और राम मंदिर जैसे मुद्दों पर काम किया है. साथ ही सबसे महत्वपूर्ण आर्टिकल 370, 35A को हटाकर देश हित में काम किया है. कश्मीर में अब स्थितियां बदल रही हैं और सरकार ने इसको बहुत सोच समझकर अंजाम दिया है. हिंदू, जैन, ईसाई, अल्पसंख्यक, बौद्ध, सिख, जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, में रहते थे और किसी कारण से भारत आए. ऐसे लोगों को ही नागरिकता देने के लिए कानून बनाना प्रशंसनीय है.

सांसद ने कहा कि कोरोना वायरस संकट ने पूरे देश को तहस-नहस करके रख दिया. इस विषम परिस्थितियों में भी पीएम मोदी जिस प्रकार से कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहे हैं, वह काबिले तारीफ है. जल्द ही देश जीतेगा और कोरोना हारेगा.

यह भी पढ़ें-Twitter पर राजस्थान की आन, बान और शान पगड़ी...जमकर ट्रेंड कर रहे ये दो हैशटैग

संसदीय क्षेत्र में दी मेडिकल कॉलेज की सौगात

सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने बताया कि इस 1 साल के कार्यकाल में उनके आग्रह पर पीएम मोदी ने संसदीय क्षेत्र करौली में मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है. साथ ही साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए का बजट दिया है. जल्द ही संसदीय क्षेत्र की जनता का मेडिकल कॉलेज का सपना पूरा होगा. सांसद ने कहा कि पीएम मोदी पूरे देश को, प्रत्येक व्यक्ति को, प्रत्येक परिवार को, अपना मानते है. राष्ट्रहित सर्वोपरि मानते हैं. सौभाग्यशाली हूं कि मैं उनकी टीम का हिस्सा हूं.

कांग्रेस सकारात्मक भूमिका में करें काम

इस कोरोना के संकट में जिस प्रकार से कांग्रेस का नेतृत्व, कांग्रेस के नेता, पीएम नरेन्द्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी, और आरएसएस पर राजनीति कर रहे हैं. सांसद ने कहा कि आरएसएस का भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता पदाधिकारी को हरदम सहयोग और मार्गदर्शन मिला है. फिर भी उन पर उंगली उठाना कांग्रेस की ऊंची मानसिकता को दर्शाता है. इस कोरोना संकट में आशा करता हूं कि कांग्रेस सकारात्मक भूमिका में काम करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details