करौली.जिले केमंडरायल के वर्रेड गांव में गुरुवार को अचानक से छप्परपोश मकान में आग लग गई. आग की चपेट में आने से 6 भैंस झुलस गई. वहीं, एक मोटरसाइकिल जलकर खाख हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है.
जानकारी के अनुसार मंडरायल उपखंड के पांचोली ग्राम पंचायत के वर्रेड गांव में गुरूवार को किसान रामराज मीना के छप्पर पोश मकान में अचानक आग लग गई. आग लगने की सुचना के बाद ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक आगजनी की घटना से किसान की 6 भैंस झुलस गई ओर एक मोटरसाइकिल जलकर खाख हो गई. आग से एक भैंस की स्थिति गंभीर बताई जा रही हैं.