करौली. जिले के बालघाट थानाअंतर्गत गांव बहादुरपुर में बुधवार को शॉर्ट सर्किट से पाटर पॉस मकान में अचानक से आग लग गई. लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. जानकारी के अनुसार बहादुरपुर गांव निवासी अमर सिंह और राजेश कुमार मीणा के पाटोर पोश मकान के ऊपर रखे ईंधन में विधुत के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. घर में रखा कूलर, पंखा, कपड़े, अनाज, बैड सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया.
वहीं आग से पाटोर पोश मकान की पट्टियां टूट गयी. आग से एक छप्पर पोश और उसमें रखा सामान भी जलकर राख हो गया. ग्रामीणों द्वारा आग को बुझाने का काफी प्रयास किया गया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना से पीड़ित परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिवार के परिजनों ने ग्राम पंचायत सरपंच सहित प्रशासन से घटना का मौका मुआयना करवाकर मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की है.