करौली. सपोटरा कुडगांव मार्ग स्थित पीलोदापुरा गांव के पास बुधवार शाम को मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई. भिंडत इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही मां बेटे की मौत हो गई. वहीं 2 छोटे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं. बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में रेफर कर दिया है, जहां उनका उपचार जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार सपोटरा कुड़गांव सड़क मार्ग स्थित पीलोदापुरा गांव के निकट कुड़गांव की तरफ से आ रहे बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सपोटरा की ओर से कुड़गांव की तरफ जा रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिससे मोटरसाइकिल पर सवार एक 60 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य घायलों को ग्रामीणों की मदद से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सपोटरा पहुंचाया गया. लेकिन उनमें से एक की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले ही रास्ते में मौत हो गई.
मृतकों की शिनाख्त कानापुरा निवासी 60 वर्षीय संतो मीना पत्नी रामलाल मीणा, और दूसरे मृतक की शिनाख्त हरकेश मीणा पुत्र रामलाल मीणा निवासी कानापुरा के रूप में हुई. दोनों मृतक रिश्ते में मां बेटे हैं, और घायल दोनों बच्चे मृतक हरकेश मीणा के पुत्र हैं.
घायल वीरेंद्र मीना उम्र 10 वर्ष और अरविंद मीना उम्र 5 वर्ष की हालत गंभीर होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सपोटरा से इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है.