राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हिंडौन सिटी : अंतिम संस्कार के समय मधुमक्खियों का हमला, 12 से ज्यादा घायल - हिंडौन सिटी

करौली के हिंडौन सिटी में बिहारी का पुरा में शमशान घाट पर रविवार को अंतिम संस्कार के वक्त मधुमक्खियों ने वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया. जिससे वहां मौजूद कई लोग घायल हो गए. जिन्हें एम्बुलेंस की सहायता से हिंडौन के राजकीय अस्पताल लाया गया.

मधुमक्खियों का हमला, Bee attack
मधुमक्खियों का हमला

By

Published : Mar 1, 2020, 7:47 PM IST

हिंडौन सिटी (करौली). रेवई गांव के बिहारी का पुरा में शमशान घाट पर रविवार को अंतिम संस्कार के वक्त मधुमक्खियों ने वहां मैजूद लोगों पर हमला कर दिया. जिससे वहां मौजूद करीब 12 से ज्यादा लोग जख्मी हो गये. सूचना के बाद तहसीलदार रामकरण मीना माय जाब्ते के साथ मौकास्थल पर पहुंच गये. जिसके बाद जख्मी हुए लोगों को दो एम्बुलेंस की मदद से हिंडौन के राजकीय अस्पताल लाया गया.

अंतिम संस्कार के वक्त मधुमक्खियों ने किया हमला

जिसके बाद अस्पताल में इमरजेंसी व्यवस्था के तहत रोगियों को इंजेक्शन आदि उपचार दिया गया. राजकीय अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक ब्रजेश चौधरी ने बताया की मधुमक्खियों के हमले में कुछ लोग काफी जख्मी हुए है. जिनमें तीन महिलायें, दो किशोर और अन्य लोग है. रेवई निवासी दौलतराम ने बताया की गांव में एक कबीर पंथी संत शिब्बू राम की शनिवार रात को मौत हो गई थी. जिसका रविवार को समाधी देने की तैयारियां की जा रही थी.

पढ़ेंःशिक्षा का मंदिर शर्मसार: शराब पीकर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मास्टर साहब, कहा- जितनी पीनी थी, उतनी ही पी

इस मौके पर गांव और आसपास के काफी लोग मौजूद थे. तभी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई. काफी देर तक भगदड़ मची रही है. कुछे लोगों पास ही गेंहू के खेत में छिपकर जान बचाने का प्रयास किया, तो कुछ लोगों ने समीप के नहर में कूदकर जान बचाई. इस सूचना पर तहसीलदार रामकरण मीना और गिरदावर, पटवारी सहित पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

पढ़ेंःकरौलीः निःशुल्क दवा योजना के कंप्यूटर ऑपरेटरों का धरना 7वें दिन भी जारी, सरकार के खिलाफ जताया रोष

घायलों को तुरंत राहत दिलाने के लिए मौके पर दो एम्बुलेंस बुलवाया लिया. मधुमक्खियों के हमले में शिवसिंह, ओमप्रकाश ,अंगूरी देवी, रामनिरी, जगन्नाथ, दौलतराम, सोन्वाई, प्यारेलाल, लवकुश 16 साल, विनोद 15 साल, धर्मेन्द्र सहित कई लोग जख्मी हुए है. घायलों को अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सक डॉ. ब्रजेश चौधरी और उपस्थित चिकित्सा कर्मियों ने मेडिकल वार्ड में जख्मी हुए लोगों को प्राथमिक उपचार दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details