करौली.शहर में गत 2 अप्रैल को हिंदू नववर्ष रैली के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा के मुख्य आरोपियों में शामिल हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष साहब सिंह गुर्जर ने बुधवार को करौली पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर (Hindu Sena state president surrender) दिया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण चंद यादव ने बताया कि करौली शहर में 2 अप्रैल को फैली सांप्रदायिक हिंसा के मुख्य आरोपी साहब सिंह गुर्जर ने बुधवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. उन्होंने बताया कि हिंदू रैली के संयोजक साहब सिंह गुर्जर ने साथ करौली उपखंड अधिकारी के पास प्रार्थना पेश कर रैली की अनुमति ली थी. जिसमें डीजे नहीं बजाने और भड़काऊ भाषण नहीं देने की बात लिखी गई थी. लेकिन नियमों की पालना नहीं की गई. जिसमें साहब सिंह गुर्जर मुख्य मुलजिम है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साहब सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया गया था.