करौली. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से बुधवार को विज्ञान व कॉमर्स संकाय का परिणाम जारी कर दिया गया. 12वीं विज्ञान वर्ग में हिण्डौन के छात्र अंशुल गर्ग 99 प्रतिशत अंकों के साथ राजस्थान टॉपर बने है. रिजल्ट जारी होने के बाद से ही उनके घर पर बधाइयों का तांतां लग गया.
राजस्थान टॉपर अंशुल पुत्र उमेश गर्ग ने 12 वीं में अध्ययनरत होकर आईआईटी में भी 98.97 प्रतिशत अंक हासिल किए और अब वे आईआईटी एडवांस में सलेक्शन के प्रति पूर्ण आश्वस्त है. टॉपर ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय प्रबन्धन, दादाजी व माता-पिता को बताया. वहीं, एक शिक्षण संस्था के सचिव सुनील गुप्ता ने बताया कि उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र अंशुल गुप्ता ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में जिले व क्षेत्र का नाम रोशन किया है.