हिंडौन सिटी (करौली).विधायक भरोसी लाल जाटव बुधवार की सुबह निजी आवास पर जनसुनवाई कर रहे थे. इस जनसुनवाई के दौरान उन पर फायरिंग की गई. वहीं, फायरिंग में चूक होने के कारण वे बाल-बाल बच गए.
विधायक भरोसी लाल जाटव ने बताया कि वे बुधवार की सुबह कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मामू और आमजन के साथ जनसुनवाई कर रहे थे. इस दौरान एकोरासी निवासी धीरज जाट कुछ लोगों के साथ जनसुनवाई में पहुंच गया. जिसके बाद जनसुनवाई के दौरान युवक ने देशी कट्टे से फायरिंग करने का प्रयास किया, जिसमें ट्रिगर दब नहीं पाया और कारतूस नीचे गिर गया. इस घटना को देख अफरा-तफरी मच गई. वहीं, आरोपी के साथ दो अन्य लोग बाइक पर बाहर खडे़ हुए थे. जिसके बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें.अश्लील वीडियो मामलाः बीजेपी के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर की बढ़ीं मुश्किलें, मामला दर्ज