राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आधा दर्जन से अधिक मामलों में वांछित बदमाश साथी समेत चढ़ा पुलिस के हत्थे...देसी कट्टा समेत 7 जिंदा कारतूस बरामद - करौली न्यूज

करौली के हिंडौन सिटी थाना पुलिस ने देर रात नाकाबंदी को तोड़कर निकली बोलेरो गाड़ी की जांच की तो उसमें लोडेड अवैध देसी कट्टा और सात जिंदा कारतूस मिले. सभी अवैध सामग्रियों को जब्त कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

hindaun city Police recovered illegal Katta, हिंडौन सिटी पुलिस, करौली पुलिस, hindaun city news,

By

Published : Aug 31, 2019, 7:03 PM IST

हिंडौन सिटी(करौली).नई मंडी थाना पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए बायपास स्थित एक पेट्रोल पंप के पास दो जिलों के कुख्यात बदमाश को उसके साथी सहित गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाश से एक लोडेड अवैध देशी कट्टा, सात जिंदा कारतूस सहित एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी बरामद की.

लोडेड अवैध देशी कट्टा और सात जिंदा कारतूस के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

नई मंडी थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की दो बदमाश एक सफेद रंग की बोलेरो में घूम रहे हैं. जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी की. नाकेबंदी को तोड़कर निकल रही बोलेरो गाड़ी का पीछा कर उसे रोका गया जिस पर अवैध सामग्रियां मिली.

पढ़ें:भीड़तंत्र हावीः अलवर, जोधपुर के बाद अब उदयपुर में भी भीड़ ने बच्चा चोर समझ किन्नर को बुरी तरह पीटा...पुलिस ने छुड़ाय

गाड़ी में बैठे चिनायटा निवासी कुख्यात अपराधी पुष्पेंद्र जाट व उसके साथी मेघा राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अपराधी पुष्पेंद्र जाट से एक लोडेड अवैध देशी कट्टा व उसके साथी मेघाराम से चार जिंदा कारतूस सहित बोलेरो को बरामद किया. अपराधी पुष्पेंद्र पर करौली व भरतपुर जिले के थानों में पेट्रोल पंप लूट, हत्या सहित आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराधियों से गहनता से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details