राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली : हेलमेट डिपो का शुभारंभ, ID कार्ड दिखाएं और फ्री में हेलमेट लेकर जाएं - Karauli Helmet Depot

सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए माय हेलमेट माय लाइफ कैम्पेन के तहत करौली में हेलमेट डिपो का शुभारंभ किया गया. जिसके तहत लोगों को नि:शुल्क हेलमेट दिया जाएगा.

करौली हेलमेट डिपो ,  Karauli news
करौली में हेलमेट डिपो का हुआ शुभारंभ

By

Published : Feb 15, 2020, 10:05 PM IST

करौली.माय हेलमेट माय लाइफ कैम्पेन के तहत कलेक्ट्रेट सर्किल पर शानिवार को हेलमेट डिपो की शुरूआत हुई. जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटना में कमी और आमजन में जागरूकता लाना है. इस डिपो का शुभारंभ करौली पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने किया. एसपी अनिल कुमार ने बताया, कि आमजन में सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर शुरू किया गया है. जिसका नाम माय हेलमेट माय लाइफ है.

करौली में हेलमेट डिपो का हुआ शुभारंभ

बेनीवाल ने बताया, कि करौली पुलिस और सोशल वेलफेयर सोसायटी की ओर से 100 हेलमेट उपलब्ध करवाए गए हैं. उन्होंने बताया, कि सुप्रीम कोर्ट पुलिस मुख्यालय और सरकार की तरफ से भी यही निर्देश मिल रहे हैं, कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जाए. जिसके लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है. उसी के चलते यह कैंपेन शुरू किया गया है. ताकि लोगों में जागरूकता लाई जाए.

पढ़ेंःराजस्थान बजट 2020 : करौली की जनता की बजट को लेकर ये हैं उम्मीदें

वहीं उन्होंने बताया, कि जिस आदमी को हेलमेट की जरूरत है. वह हेलमेट लेकर जाए और उसके बदले अपना नाम, मोबाइल नंबर और एक आईडी कार्ड जमा करा जाए.एसपी ने कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों में यह संदेश देना है, कि 'आपकी जिंदगी, आपके हाथ में है'. इसलिए हेलमेट लगाएं और सुरक्षित रहें.

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश बैरवा, नगर परिषद सभापति अजय प्रजापत, सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हाजी रुखसार अहमद जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य फजले अहमद सहित शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details