करौली.माय हेलमेट माय लाइफ कैम्पेन के तहत कलेक्ट्रेट सर्किल पर शानिवार को हेलमेट डिपो की शुरूआत हुई. जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटना में कमी और आमजन में जागरूकता लाना है. इस डिपो का शुभारंभ करौली पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने किया. एसपी अनिल कुमार ने बताया, कि आमजन में सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर शुरू किया गया है. जिसका नाम माय हेलमेट माय लाइफ है.
बेनीवाल ने बताया, कि करौली पुलिस और सोशल वेलफेयर सोसायटी की ओर से 100 हेलमेट उपलब्ध करवाए गए हैं. उन्होंने बताया, कि सुप्रीम कोर्ट पुलिस मुख्यालय और सरकार की तरफ से भी यही निर्देश मिल रहे हैं, कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जाए. जिसके लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है. उसी के चलते यह कैंपेन शुरू किया गया है. ताकि लोगों में जागरूकता लाई जाए.