राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गर्मी के तीखे तेवरों से करौली में तापमान चरम पर - weather

करौली में भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप ने आमजन का जीना दुश्वार सा कर दिया है. लोग इस गर्मी से बचने के लिए सारे जतन करते नजर आ रहे हैं.

करौली में तापमान चरम पर

By

Published : Jun 3, 2019, 7:01 PM IST

करौली. जिले भर में सोमवार को नोतपा का तापमान खत्म होने के बाबजूद भी भीषण गर्मी के साथ-साथ तापमान 46 डिग्री पार कर गया. सुबह आठ बजे से ही सूर्य की तेज प्रंचड किरणों के साथ उमस भरी गर्मी ने अपने तीखे तेवरों से आमजन को परेशान कर दिया. सुबह 11 बजे तक गर्मी पूरे चरम पर पहुंच गई.

गर्मी के तीखे तेवरों के बीच करौली का तापमान चरम पर

बाहर आने जाने वाले लोग तेज धूप और लू के चलते परेशान रहे. गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगो की बेचैनी बढ़ा दी. दिनभर यातायात से आबाद रहने वाली शहर की सड़कों पर 11 बजे से ही सन्नाटा पसर गया. लोग बाहर निकले भी तो सिर पर कपड़ा ढककर निकलते हुए नजर आए. कलेक्ट्रेट परिसर में तो फरियादी और उनके बच्चे पंखे के नीचे धूप और गर्मी से बचाव करते हुए नजर दिखे.

दरअसल, करौली में इन दिनों मानों आसमान से आग बरस रही है. कड़क धूप और गर्म हवाओं का कहर जारी है. आग उगलती गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है. जिले का तापमान पिछले तीन-चार दिन से 5 डिग्री बढ़ गया है. सुबह से ही निकलती तेज धूप लोगों के पसीने बहा दिए हैं. इससे लोगों को कोई राहत नहीं मिल रही है.

धूप और उमस के कारण लोग परेशान देखे जा सकते हैं. मई से ही झुलसाती धूप और गर्म हवा के थपेड़ों के आगे लोग बेबस हैं. दोपहर में सड़कों और बाजारों ने कर्फ्यू जैसे हाल देखा जा सकता है. जून के महीने में तो सुबह से शाम तक सूरज की प्रचंडता बनी हुई है. गर्मी में कूलर और पंखों का दम फूल रहा है. देर रात तक हवा में घुली गर्माहट से घर-आंगन तप रहे हैं. इन दिनों न्यूनतम तापमान 33-36 डिग्री के बीच कायम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details