हिंडौन सिटी (करौली). राजस्थान में एक तरफ जहां भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. वहीं गुरुवार के दिन हिंडौन सिटी के टोडाभीम कस्बे सहित उपखंड क्षेत्र में शाम को हुई बारिश ने लोगों को तपती गर्मी से निजात दिलाई है.
करौली : मौसम का बदला मिजाज, तेज अंधड़ और बारिश से मौसम हुआ सुहाना - करौली
करौली जिले टोडाभीम कस्बे में गुरुवार को जमकर बारिश हुई. इस बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी में सुखद अहसास दिया.
शाम छ: बजे के लगभग अचानक आसमान में काले बादल घिर आए और तेज हवा के साथ तेज बरसात होने से मौसम खुशनुमा हो गया. पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र में तेज धूप व गर्मी पड़ने के बाद गुरुवार को अचानक मौसम ने करवट ली और शाम होते ही आसमान में काले बादल बरस पड़े.
हालांकि बारिश के सााथ आई धूलभरी आंधी ने लोगों को काफी परेशान किया लेकिन बारिश की बूंदे बरसने से दिनभर पड़ने वाली तेज धूप व गर्मी से आमजन को राहत मिली. बारिश से उत्साहित लोगों ने कहा कि मोदी की जीत की ख़ुशी में बारिश करके लोगों के जश्न में इंद्र भगवान चार चांद लगा रहे हैं.