राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली की श्रवण बाधित बालिका को राष्ट्रीय स्तर पर फोटोग्राफी के लिए मिला सम्मान

विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर करौली की श्रवण बाधित बालिका नीरी मीणा को राष्ट्रीय स्तर पर फोटोग्राफी के लिए सम्मान मिला है. जिला कलेक्टर ने अमिताभ बच्चन के हस्ताक्षरों से युक्त बालिका का राष्ट्रीय स्तर पर चयनित फोटोग्राफ भेंट कर सम्मानित किया.

करौली न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, karauli news
करौली में श्रवण बाधित बालिका को फोटोग्राफी के लिए मिला सम्मान

By

Published : Aug 19, 2020, 8:13 PM IST

करौली.जिले में विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने निशब्द विद्यालय करौली की श्रवण बाधित बालिका नीरी मीणा को अमिताभ बच्चन के हस्ताक्षरों से युक्त उसका राष्ट्रीय स्तर पर चयनित फोटोग्राफ भेंट कर सम्मानित किया. बता दें कि एसपिक्सल नाम की संस्था प्रति वर्ष पांडिचेरी में विशेष बच्चों के लिए राष्ट्रीय स्तर की फोटो प्रतियोगिता का आयोजन करती है.

वर्ष 2019 की फोटो प्रतियोगिता की थीम विशेष व्यक्तियों से संबंधित गतिविधियों के फोटोग्राफ रहे थे. जिसके बाद निशब्द विद्यालय करौली के भी 7 बच्चों ने इस फोटो प्रतियोगिता में भाग लिया था. जिसमें करौली पंचायत समिति के कोंडर गांव की चयनित एकल महिला की पुत्री का फोटो चयनित हुआ था. जिसमें अमिताभ बच्चन ने चयनित फोटोग्राफ पर अपने हस्ताक्षर कर बालिका का उत्साहवर्धन किया है.

इस दौरान बालिका नीरी मीणा ने जिला कलेक्टर को अपना खींचा हुआ एक अन्य फोटो स्मृति स्वरूप भेंट किया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने बालिका के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई प्रेषित की. इस अवसर पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक रिंकी किराड़, एकट बोधग्राम के निदेशक सत्येन चतुर्वेदी और मनोज शर्मा मौजूद रहे.

पढ़ें:अलवर: टपूकड़ा को मिली महिला महाविद्यालय की सौगात, क्षेत्रवासियों में खुशी

फोटोग्राफी का ऐसा शौक की 1965 से 2020 तक के कैमरों का रखा है कलेक्शन...

19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर प्रतापगढ़ शहर के ऐसे फोटोग्राफर के बारे में आपको बताते हैं जिनके पास साल 1965 से लेकर अब तक के सभी कैमरे उपलब्ध हैं. शहर के सदर बाजरा के पंकज सोलंकी के पास कई सालों पुराने कैमरे आपको देखने को मिल जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details