करौली. कोरोना वायरस महामारी से बचाव और जन जागरूकता के लिए सरकार की ओर से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं. अब इस महामारी से बचाव के लिए युवा भी सड़क पर उतरकर आमजन को जागरूक कर रहे है. करौली शहर में सर्वे समाज युवा परिषद और नगर परिक्रमा सेवा समिति की ओर से इंडियन पब्लिक स्कूल में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया.
हवन यज्ञ में युवाओं ने आहुति देकर भगवान से कोराना महामारी को खत्म करने की कामना की. सर्वे समाज युवा परिषद के अध्यक्ष जीतू शुक्ला ने बताया कि कोराना वायरस पर रोकथाम करने के उद्देश्य से हवन यज्ञ आहुति का आयोजन किया गया है. देश-दुनिया से मिले समाचारों के अनुसार उच्च तापमान पर कोरोना वायरस नष्ट हो जाता है. प्राचीन संस्कृति मे ऋषि मुनियों की ओर से प्रकृति शुद्ध रखने के लिए हवन यज्ञ काराए जाते थे. उसी संदेश के साथ युवाओं ने हवन यज्ञ का आयोजन किया.