राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना से बचाव के लिए हवन यज्ञ, वातावरण को शुद्ध और स्वच्छ बनाने का प्रयास - हवन यज्ञ का आयोजन

कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए सर्वे समाज युवा परिषद और नगर परिक्रमा समिती के सयुंक्त तत्वधान में हवन यज्ञ आहूति का आयोजन किया गया. हवन यज्ञ के माध्यम से मौसम के तापमान में बढ़ोतरी कर कोरोना वायरस को नष्ट करने का संदेश दिया गया.

कोरोना से बचाव के लिए हवन, Havan Yagya corona epidemic
कोरोना से बचाव के लिए हवन

By

Published : Mar 17, 2020, 12:33 PM IST

करौली. कोरोना वायरस महामारी से बचाव और जन जागरूकता के लिए सरकार की ओर से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं. अब इस महामारी से बचाव के लिए युवा भी सड़क पर उतरकर आमजन को जागरूक कर रहे है. करौली शहर में सर्वे समाज युवा परिषद और नगर परिक्रमा सेवा समिति की ओर से इंडियन पब्लिक स्कूल में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया.

कोरोना महामारी से बचाव के लिए हवन यज्ञ का आयोजन

हवन यज्ञ में युवाओं ने आहुति देकर भगवान से कोराना महामारी को खत्म करने की कामना की. सर्वे समाज युवा परिषद के अध्यक्ष जीतू शुक्ला ने बताया कि कोराना वायरस पर रोकथाम करने के उद्देश्य से हवन यज्ञ आहुति का आयोजन किया गया है. देश-दुनिया से मिले समाचारों के अनुसार उच्च तापमान पर कोरोना वायरस नष्ट हो जाता है. प्राचीन संस्कृति मे ऋषि मुनियों की ओर से प्रकृति शुद्ध रखने के लिए हवन यज्ञ काराए जाते थे. उसी संदेश के साथ युवाओं ने हवन यज्ञ का आयोजन किया.

पढ़ें:राजधानी जयपुर में भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर दर्ज की गई 3.1 की तीव्रता

जिससे लोगों में संदेश पहुंचे की ऐसे वायरसों के लड़ने के लिए हवन यज्ञ जरूरी है. ताकी वातावरण शुद्ध स्वच्छ बना रहे. युवा नेता शनि शर्मा ने कहा कि भारत में कोरोना को महामारी घोषित करने के बाद युवाओं ने एकजुट होकर हवन यज्ञ का आयोजन किया है. जिससे लोगों में वातावरण को स्वच्छ बनाने का संदेश जाए. अगर तापमान में बढ़ोतरी होगी तो कोरोना वायरस से खतरा कम हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details