करौली.पिछले दिनों महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर सीएम अशोक गहलोत की ओर से प्रदेश भर में गुटखा, खैनी, सुपारी और तम्बाकू को बंद करने का सर्कुलर जारी किया गया है. इसके बाद भी जिले के व्यापारी इन उत्पादों को महंगे दामों में छोटे दुकानदारों को खुलेआम सप्लाई कर रहे हैं.
इस बारे में ग्राहकों का कहना है कि प्रतिबंध के बाद भी होल सेल व्यापारियों की ओर से गुटखा, खैनी, फ्लेवर्ड सुपारी की सप्लाई की जा रही है. दलालों के माध्यम से छोटे दुकानदारों को ये उत्पाद अधिक दामों में बेचे जा रहे हैं. ऐसे में दुकानदार आमजन से पांच रुपए के माल का आठ रुपए वसूल रहे हैं. ऐसे में ग्राहकों की मांग है कि, प्रशासन बड़े व्यापारियों पर नकेल कसते हुए कार्रवाई करे, जिससे इन पर रोक लगाई जा सके. जब से बाजार में गुटखे पर प्रतिबंध लगाया गया है, तब से गुटखे के दामों में बढ़ोतरी कर दोगनी रेट में बेचा जा रहा है.