करौली. देश भर में मंगलवार को गुरु पूर्णिमा का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. इस कड़ी में मंगलवार को जिले के गौमती आश्रम, चैनपुर आश्रम, गायत्री पीठ करौली, मौनी बाबा अतेवा आश्रम सहित निजी मैरिज हॉल और घरों में गुरु पूजा और वंदना का कार्यक्रम आयोजित किया गया. शिष्यों ने अपने गुरु का पूजन कर सद मार्ग पर चलने का आशीष प्राप्त किया.
वहीं शिष्यो ने गुरु को विश्व कल्याण और प्राणी मात्र के हित में काम करने का वचन दिया. जिले भर में आयोजित गुरु पूर्णिमा कार्यक्रमों में गुरू के जयकारे गूंजतें रहें. इस दौरान लाखों लोगों ने पूजा अर्चना के बाद प्रसादी ग्रहण की. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर उत्तर भारत के प्रसिद्ध कैला देवी आस्था धाम में और मदनमोहन मंदिर में तड़के से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और कतार बंद होकर दर्शन किए और खुशहाली की दुआ मांगी.
संत भगवान दास महाराज ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधारोपण और समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाकर सनातन धर्म की रक्षा का संदेश दिया जाता है. किसी भी व्यक्ति के अंधकारमय जीवन में ज्ञान की ज्योति प्रदान करता है. इससे मनुष्य उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होता है.