करौली.जिले के हिंडौन सिटी उपखंड की ग्राम पंचायत खरेटा के गांव झिरना में तीन दिन पहले हुई फायरिंग (Gurjar samaj announced mahapanchayat in Karauli) की घटना के विरोध में गुर्जर समाज मंगलवार को महापंचायत करने जा रहा है. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन दिया जाएगा. इसको लेकर गुर्जर नेता विजय बैसला के आवास पर रविवार को गुर्जर समाज के प्रमुख लोगों की एक बैठक आयोजित हुई.
बैठक में गांव झिरना में तीन दिन पहले खरेटा के सरपंच भूदेव डागुर और अन्य लोगों की ओर से गुर्जर समाज के लोगों पर की गई फायरिंग को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई गई. गुर्जर समाज के लोगों ने बताया कि हमलावरों को नामजद किए जाने के बाद भी पुलिस ने किसी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है. इसको लेकर दो दिन पहले एसडीओ को ज्ञापन दिया गया था, जिसमें पुलिस को हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए तीन दिन का समय दिया गया था.