करौली.गुर्जर समाज आरक्षण की मांग को लेकर पिछले 9 दिनों से रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं. सोमवार को गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति और गहलोत सरकार के मंत्री अशोक चांदना के बीच वार्ता हुई. वार्ता में सरकार की ओर से रखे गए प्रस्तावों पर संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला, विजय बैंसला, कैप्टन हरप्रसाद तंवर, हरदेव पावटा, जीतू तंवर और उपस्थित पदाधिकारियों ने असहमति जताई.
वहीं, वार्ता में सकारात्मक नतीजा सामने नहीं आने से आंदोलन समाप्त होने की कोई घोषणा भी नहीं हो सकी. वार्ता खत्म होने के बाद खेल मंत्री अशोक चांदना ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि संघर्ष समिति ने अपनी 6 मांगें सरकार के समक्ष रखी थी, जबकि मुख्यमंत्री ने 14 मांगों को पूरा किया है.
पढ़ें-गुर्जर आरक्षण आंदोलन का 9वां दिन, सरकार और बैंसला के बीच वार्ता विफल...आंदोलन रहेगा जारी
अशोक चांदना ने कहा कि बैकलॉग भर्ती प्रक्रिया का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. उन्होंने कहा कि न्यायिक आदेश की राज्य सरकार पालना करेगी. चांदना ने कहा कि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति और राज्य सरकार के बीच अब अगली वार्ता जयपुर में ही होगी.