करौली. गुर्जर आरक्षण आंदोलन के बीच सरकार से वार्ता कर चुके गुट के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से मुलाकात करने पीलूपुरा से हिण्डौन सिटी के वर्धमान नगर आवास पर पहुंच गए. दल के पहुंचते ही कर्नल बैंसला पीलूपुरा के लिए रवाना हो गए हैं.
इस दौरान पीलूपुरा मे दल के सदस्य हरि किशन ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि यह आंदोलन विजय बैंसला कर रहे हैं, कर्नल बैंसला के हाथ में कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि 41 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के ही कहने पर सरकार से मिलने गया था. वार्ता के बाद सरकार ने समाज की सारी मांगे मान ली है. साथ ही सरकार ने समाज को मांग से भी ज्यादा दिया. हरि किशन ने कहा कि सरकार ने समाज को स्कूल-कॉलेज भी दिया, जिसकी मांग समाज की ओर से नहीं की गई थी.