राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वार्ता करने के लिए हिण्डौन पहुंचा 11 सदस्यीय दल, लेकिन बैंसला पीलूपुरा के लिए हुए रवाना - Gurjar Reservation Movement

गुर्जर समाज के पहले गुट का 11 सदस्यीय दल मंगलवार को कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से मुलाकात करने पीलूपुरा से हिण्डौन सिटी के वर्धमान नगर आवास पर पहुंचा, लेकिन दल के पहुंचते ही कर्नल बैंसला पीलूपुरा के लिए रवाना हो गए हैं.

Colonel Kirori Singh Bainsla,  Gurjar Reservation Movement
पीलूपुरा से हिण्डौन पहुंचा 11 सदस्यीय दल

By

Published : Nov 3, 2020, 6:53 PM IST

करौली. गुर्जर आरक्षण आंदोलन के बीच सरकार से वार्ता कर चुके गुट के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से मुलाकात करने पीलूपुरा से हिण्डौन सिटी के वर्धमान नगर आवास पर पहुंच गए. दल के पहुंचते ही कर्नल बैंसला पीलूपुरा के लिए रवाना हो गए हैं.

पीलूपुरा से हिण्डौन पहुंचा 11 सदस्यीय दल

इस दौरान पीलूपुरा मे दल के सदस्य हरि किशन ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि यह आंदोलन विजय बैंसला कर रहे हैं, कर्नल बैंसला के हाथ में कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि 41 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के ही कहने पर सरकार से मिलने गया था. वार्ता के बाद सरकार ने समाज की सारी मांगे मान ली है. साथ ही सरकार ने समाज को मांग से भी ज्यादा दिया. हरि किशन ने कहा कि सरकार ने समाज को स्कूल-कॉलेज भी दिया, जिसकी मांग समाज की ओर से नहीं की गई थी.

पढ़ें-11 सदस्यीय दल अब कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से पीलूपुरा में करेगा मुलाकात

हरि किशन ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि आंदोलन करना कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की भूल है. उन्होंने कहा कि समाज को अब आंदोलन नहीं करना चाहिए. कर्नल को अब आंदोलन खत्म करते हुए रेलवे ट्रैक और हाईवे को खाली करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details