हिण्डौन सिटी (करौली).गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने बुधवार को वर्धमान नगर स्थित अपने निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इसमें बैंसला ने बताया कि सवाई माधोपुर के मलारना में 17 अक्टूबर को होने वाली महापंचायत का स्थान परिवर्तित कर दिया गया है. गुर्जर समाज की महापंचायत मलारना के स्थान पर अड्डा पीलूपुरा में आयोजित की जाएगी.
किरोड़ी सिंह बैंसला ने बदला पैंतरा कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने बताया कि प्रकियाधीन भर्ती रिट और नर्सिंग आदि 35 हजार भर्तियों के बैक लॉग को सरकार नहीं भर रही है. सरकार बार-बार समाज के साथ आश्वासन देकर धोखा दे रही है. गहलोत सरकार की ओर से अभी तक गुर्जर आरक्षण के दौरान शहीद हुए लोगों को किसी प्रकार का मुआवजा नहीं दिया गया है.
पढ़ें-राजस्थान में फिर भड़क सकती है आरक्षण की 'आग', 17 अक्टूबर को महापंचायत
बैंसला ने कहा कि हमने सरकार के सामने आंदोलन के दौरान समाज के लोगों पर लगे केसों को वापस लेने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन सरकार हर बार गुर्जर समाज के साथ धोखा कर रही है. उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर को अड्डा गांव में महापंचायत आयोजित होगी, जिसमें समाज आगे की रणनीति तय करेगी.
गुर्जर आरक्षण समिति के विजय बैंसला ने बताया कि गुर्जर समाज की मांगों को लेकर करीब पौने दो साल से सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है. अभी तक सरकार ने ना तो प्रक्रियाधीन भर्तियों में लाभ दिया है और ना ही गुर्जर आरक्षण के दौरान शहीद हुए लोगों को किसी प्रकार का मुआवजा दिया है. इस दौरान विजय बैंसला ने समाज के सभी नेता, वकील और युवाओं से अपील करते हुए कहा कि 17 अक्टूबर को ज्यादा से ज्यादा लोग महापंचायत में शामिल हो.