राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बालिका दुष्कर्म मामला: 7 दिन में दोषियों को दंडित नहीं किया, तो सड़कों पर उतरेगा गुर्जर समाज: बैंसला - गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला

टोंक के मालपुरा स्थित एक गांव में दो दिन पहले बालिका के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की घटना पर गुर्जर आरक्षण आंदोलन के मुखिया कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने विरोध किया है. साथ ही उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि 7 दिन में आरोपियों को दंडित किया जाए, नहीं तो गुर्जर समाज लॉकडाउन की परवाह किए बिना ही आंदोलन करेगा.

karauli news, rape and murder, Gujjar leader Bainsla, warns movement
आंदोलन की चेतावनी

By

Published : May 9, 2020, 11:11 AM IST

हिंडौन सिटी (करौली). टोंक जिले के मालपुरा स्थित एक गांव में दो दिन पहले बालिका से हुई सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की घटना पर गुर्जर आरक्षण आंदोलन के मुखिया कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि गुर्जर समाज की बालिकाओं पर अत्याचार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि 7 दिन में आरोपियों को दंडित किया जाए, अन्यथा गुर्जर समाज लॉकडाउन की परवाह किए बिना ही सड़क पर आकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा.

यह भी पढ़ें-उदयपुर में एक दिन में सामने आए कोरोना के 64 संक्रमित, 86 पर पहुंचा आंकड़ा

गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि टोंक के मालपुरा स्थित एक गांव में बालिका के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने गुर्जर समाज को झकझोर कर रख दिया है. इस घटना से गुर्जर समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है. बैंसला ने कहा कि समाज के लोग ऐसी घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं कर सकते. बता दें कि मंगलवार शाम को बालिका शौच के लिए जा रही थी, तभी चार युवक उसे उठाकर ले गए और उससे सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हो गए.

यह भी पढ़ें-Corona Update: प्रदेश में 152 नए पॉजिटिव मरीजों के साथ आंकड़ा पहुंचा 3579 पर, मृतकों की संख्या 100 पार

गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने इस बात पर सख्त नाराजगी व्यक्त की है कि सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िताओं को सरकार कुछ आर्थिक मदद देकर अपराध को भुलाने का प्रयास करती है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद कुछ राजनीतिक लोग पीड़िता के परिजनों से मिले और आर्थिक मदद की बात कही. उन्होंने कहा कि राजनीतिक लोगों का यह रवैया पीड़िता की कीमत लगाने के समान है. सरकार की ऐसी कारगुजारी को गुर्जर समाज किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा और हर हाल में न्याय लेकर रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details