करौली.टोडाभीम उपखंड क्षेत्र के अंतर्गत कमालपुरा गांव के पहाड़ों पर दबंगों की ओर से हरे वृक्षों को काटने और अतिक्रमण करने के विरोध मे ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप दबंगों के खिलाफ कारवाई करने की मांग की है.
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पहाड़ों पर हजारों हरे वृक्ष लगे हुए हैं. इन वृक्षों की इलाके के ग्रामीण देखभाल करते हैं. लेकिन, पास के राजोली गांव के कुछ दबंग लोगों ने पहाड़ पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. दबंगों ने बुलडोजर मशीन चला कर हरे वृक्षों को नष्ट कर रहे हैं और पहाड़ पर भी अवैध खनन कर रहे हैं. जिसका ग्रामीण विरोध करते हैं तो दबंग झगड़े पर आमदा हो जाते हैं. दबंगों के मामले को लेकर टोडाभीम प्रशासन के पास भी गए. लेकिन, चुनावों में व्यस्त होने के कारण ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं हुई.