राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: हरे-भरे वृक्षों को दबंगों से खतरा, बचाव में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन - करौली ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

करौली के कमालपुरा गांव में पहाड़ों पर दबंगो ने हरे वृक्षों को काट अवैध अतिक्रमण कर लिया है जिसके विरोध मे ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर कलेक्टर से दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

Karauli villagers submitted memorandum, करौली ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
हरे-भरे वृक्षों को दबंगों से खतरा

By

Published : Jan 7, 2020, 5:41 PM IST

करौली.टोडाभीम उपखंड क्षेत्र के अंतर्गत कमालपुरा गांव के पहाड़ों पर दबंगों की ओर से हरे वृक्षों को काटने और अतिक्रमण करने के विरोध मे ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप दबंगों के खिलाफ कारवाई करने की मांग की है.

हरे-भरे वृक्षों को दबंगों से खतरा

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पहाड़ों पर हजारों हरे वृक्ष लगे हुए हैं. इन वृक्षों की इलाके के ग्रामीण देखभाल करते हैं. लेकिन, पास के राजोली गांव के कुछ दबंग लोगों ने पहाड़ पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. दबंगों ने बुलडोजर मशीन चला कर हरे वृक्षों को नष्ट कर रहे हैं और पहाड़ पर भी अवैध खनन कर रहे हैं. जिसका ग्रामीण विरोध करते हैं तो दबंग झगड़े पर आमदा हो जाते हैं. दबंगों के मामले को लेकर टोडाभीम प्रशासन के पास भी गए. लेकिन, चुनावों में व्यस्त होने के कारण ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं हुई.

पढ़ें- नॉन टीएसपी के पदों पर टीएसपी अभ्यार्थियों को क्यों दी नियुक्तिः हाईकोर्ट

ग्रामीणों ने बताया कि जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. साथ ही हरे वृक्षों को बचाने की भी मांग की गई है. अगर दबंगों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details