राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दुस्साहस: करौली में बजरी माफिया ने पुलिसकर्मी से की मारपीट, गिरफ्तार

करौली जिले में एक पुलिस से मारपीट करने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि एक बजरी माफिया ने अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली नहीं निकलने देने पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के साथ अभ्रदता करते हुए मारपीट की. फिलहाल आरोपी माफिया को गिरफ्तार करने के बाद न्यायलय में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है.

राजस्थान समाचार, rajsthan news, करौली समाचार, karauli news
करौली में बजरी माफिया ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से की मारपीट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 30, 2020, 2:46 PM IST

करौली. जिले में बजरी माफिया इस कदर पुलिस प्रशासन से बैखौफ हैं की अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलीया नही निकालने पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के साथ अभ्रदता करते हुए मारपीट कर दी.

इन दिनों बजरी माफिया पुलिस प्रशासन से बैखौफ हैं जिसका ताजा मामला सपोटरा इलाके में देखने को मिला. जहां पर पुलिस प्रशासन से बैखौफ बजरी माफियां ने गत दिनों ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के साथ अभ्रदता करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी. इस दौरान पुलिस कर्मी के साथ हुई घटना की सुचना उच्च अधिकारियों को मिलने के बाद बजरी माफिया के खिलाफ सपोटरा थाना में मामला दर्ज करवाया गया है. इसके साथ ही उच्चाधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कैलादेवी पुलिस उपाधीक्षक महावीर सिंह मीणा,पुलिस निरीक्षक थाना कैलादेवी दामोदर, और सपोटरा थाना अधिकारी को तुरंत बजरी माफिया की गिरफ्तारी के आदेश दिए है.

पढ़े.Special: घनी आबादी के बीच 30 बघेरों का बसेरा, वाइल्ड लाइफ टूरिज्म का रोल मॉडल बना झालाना लेपर्ड रिजर्व

इसके साथ ही इस पर गठित टीम ने पुलिसकर्मी से मारपीट करने के वाले आरोपी प्रकाश मीणा पुत्र बत्तीलाल मीणा निवासी डांगडा को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी को इसके साथ ही न्यायालय में पेश किया गया है. जहां से उसे मजिस्ट्रेट ने जेल भेज दिया है. ये है मामला बता दें कि अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉलीओं को नहीं निकलने देने की बात पर की अभ्रदता और मारपीट. जानकारी के अनुसार अवैध बजरी खनन परिवहन को रोकने के लिए लगाए गए सपोटरा थानान्तर्गत अस्थाई चेकपोस्ट नाका चमारपुरा पर तैनात पुलिसकर्मी महेंद्र सिंह ने आरोपी प्रकाश मीणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया.

पढ़े.रणथंभौर में बॉलीवुड हस्तियों का जमावड़ा, आलिया-रणवीर की सगाई के चर्चे

जिसमें पुलिसकर्मी महेंद्र मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के मौखिक आदेश पर अवैध बजरी रोकथाम के लिए और चेकपोस्ट नाका चमारपुरा थाना सपोटरा पर 28 दिसंबर की रात्रि को अकेला ड्यूटी पर तैनात था, तभी प्रकाश मीणा अल्टों गाड़ी से शराब के नशे में आया और अवैध बजरी के ट्रैक्टर निकालने का दबाव बनाने लगा.

यह भी पढ़े.भरतपुर : सहकारी समिति का इंस्पेक्टर और लेखापाल 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

इस दौरान पुलिस कर्मी ने उसे मना किया तो आरोपी गाली -गलौज करने लगा और पुलिस कर्मी के साथ धक्का-मुक्की करने लगा और पुलिस कर्मी की वर्दी खींच ली, जिससे वर्दी के भी बटन टूट गए. इसके बाद आस- पड़ोस के लोग भी चौकी पर आए और इसके बाद उन्होंने पुलिस कर्मी को बचाया. आरोपी प्रकाश मीणा द्वारा पुलिस कर्मी के साथ की गई धक्का-मुक्की से पुलिस कर्मी के शरीर पर कई चोटें आई है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details